herzindagi
dahi vada aloo dum ingredients

कटक में बेहद मशहूर है दही वड़ा आलू दम, इस लाजवाब डिश को आप भी करें ट्राई

दही वड़ा या दम आलू तो आप सभी ने खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी कटक की फेमस दही वड़ा आलू दम का स्वाद चखा है, यदि नहीं तो अबकी बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-27, 18:29 IST

दही वड़ा आलू दम यह दो नहीं बल्कि एक ही डिश है, जो उड़ीसा में काफी फेमस है। प्रोटीन और फाइबर से भरपूर इस चटपटे और टेस्टी व्यंजन को आने वाले वीकेंड में बनाएं और इसके अनोखे स्वाद का मजा लें। दही वड़ा या फिर दम आलू की सब्जी तो आप सभी ने खूब खाई होगी। दही वड़ा आलू दम एक ऐसी डिश है, जो उड़ीसा का फेमस स्ट्रीट फूड है। उड़िया भोजन के बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि खानपान और अनोखे एवं स्वादिष्ट डिश के लिए उड़ीसा काफी फेमस है। फ्रेश सी-फूड हो या स्ट्रीट फूड सभी में उड़ीसा के अनोखे स्वाद का कोई जवाब नहीं, तो चलिए दही वड़ा बनाने की विधि और कुछ आसान टिप्स जान लें ताकि घर में बना सकें।

दही वड़ा आलू दम बनाने के लिए सामग्री

दही वड़ा के लिए:

  • 1 कप उड़द दाल
  • 1/4 कप मूंग दाल
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 2 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच अदरक
  • 6 हरी मिर्च 
  • तेल

आलू दम के लिए:

dahi vada aloo dum recipe..

  • 4-5 मध्यम आकार के आलू, उबले और मसले हुए
  • 1 प्याज 
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • धनिया पत्ती

गार्निश के लिए:

  • 1 कप गाढ़ा दही
  • 1/2 कप इमली की चटनी
  • 1/4 कप पुदीने की चटनी
  • जीरा पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • हरा धनिया

कैसे बनाएं दही वड़ा आलू दम

  • उड़द दाल और मूंग दाल को पहले से भिगोकर गाढ़ा पीस लें।
  • बेटर में नमक, जीरा, अदरक, हरी मिर्च डालकर सभी को मिक्स करें।
  • पैन में तेल गर्म करें और बैटर से वड़ा बनाकर तेल में डालें और सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें।

इसे भी पढ़ें: आपके न्यू सेलिब्रेशन को खास बना देगी कढ़ी कचौड़ी, 20 मिनट में बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स 

आलू दम कैसे बनाएं

how to make dahi vada aloo dum

  • एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें और जीरा डालकर चटकने दें।
  • कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च को भून लें।
  • हल्दी, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • मसले हुए आलू को प्याज के साथ डालकर मिक्स करें।
  • पानी डालें और ढककर 5-7 मिनट के लिए पकाएं।
  • धनिया पत्ती डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • वड़ा और आलू दम दोनों ही तैयार है अब इसे परोसने से पहले वड़ा को 10-15 मिनट के लिए पानी में भिगो लें।
  • वड़ा को पानी से निकालकर निचोड़ लें और प्लेट में रखें।
  • वड़ा के ऊपर गाढ़ा दही, इमली और पुदीने की चटनी डालें।
  • अब आलू दम को डालकर भुने हुए जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पत्ती के साथ परोसें। 

दही वड़ा आलू दम बनाने के लिए टिप्स

  • आप सिर्फ उड़द की दाल से भी प्लेन बड़ा बना सकते हैं।
  • बनाने के बाद तुरंत पानी में डालेंगे तो दम आलू बनाते तक बड़ा स्फॉट हो जाएंगे।
  • खट्टा खाना पसंद करते हैं, तो खट्टी दही में जीरा का छौंक लगाकर भी वड़ा को भिगो सकते हैं।
  • वड़ा को सॉफ्ट बनाने के लिए उड़द दाल को अच्छे से फेंट लें।

इसे भी पढ़ें: तंदूरी से लेकर चिली तक, चाप की इन अलग-अलग वैरायटी को करें एक्सप्लोर

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।