herzindagi
sparkleberry uses

इस खट्टे-मीठे फल के बारे में नहीं जानते होंगे आप, खाने में होता है बेहद स्वादिष्ट

खट्टे मीठे स्वाद से भरपूर सर्दियों में पकने वाले इस वैक्सीनियम अर्बोरियम या मोकाया के नाम से मशहूर फल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, तो चलिए इसके बारे में थोड़ा जान लें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-27, 18:17 IST

स्पार्कल बैरी या मोकाया के नाम से प्रसिद्ध यह फल सर्दियों में पकता है। आम मार्केट में स्पार्कल बैरी मिल पाना मुश्किल है। स्पार्कल बैरी का पेड़ आमतौर पर जंगली इलाकों में होता है। खाने में यह काफी स्वादिष्ट लगता है। हरे, पीले और काले रंग के इस फल के अलग-अलग स्वाद होता है। हरे रंग के स्पार्कल बैरी का स्वाद खट्टा और थोड़ा कड़वा होता है, वहीं पीले रंग का बैरी खट्टा होता है और काले रंग का मोकाया या स्पार्कल बैरी खाने में मीठा और हल्का खट्टा होता है। स्पार्कल बैरी, क्रैनबेरी, ब्लूबेरी और दूसरे बैरी के परिवार से संबंधित हैं। यदि आपको यह कभी खाने का मौका मिले तो इस फल को जरूर ट्राई करें। बिना देर किए चलिए जान लेते हैं, इस फल के बारे में थोड़ा और...

वैक्सीनियम अर्बोरियम या मोकाया के बारे में

What is the name of the sparkleberry

वैक्सीनियम अर्बोरियम या मोकाया किसी पेड़ या पौधे में नहीं बल्कि झाड़ में फलता है। इसके पौधे को यदि आप लगाते हैं, तो यह फैलते हुए झाड़ की तरह बढ़ता है। 8-12 फीट तक बढ़ने वाले पेड़ को यदि आप लगाते हैं, तो इसके लिए आपको अच्छे खासे स्पेस की जरूरत पड़ेगी। जिस जगह ठंड अच्छी पड़ती है वहां इसके झाड़ अच्छे से ग्रो करते हैं। भारत में झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और उड़ीसा (उड़ीसा के फेमस फूड) समेत कई राज्यों में पाया जाता है। सूखी पहाड़ी, तराई भूमि, मैदानी इलाका और चट्टानी जंगलों में वैक्सीनियम अर्बोरियम या मोकाया अच्छे से बढ़ता है।

वैक्सीनियम अर्बोरियम या मोकाया का स्वाद और उपयोग

वैक्सीनियम अर्बोरियम या मोकाया को गांवों में लोग नमक और मिर्च के साथ खाना पसंद करते हैं। बहुत से लोग इसके बीज को निकलकर उसके गुदा से चटपटी चटनी (टमाटर की चटनी) पीसकर खाना पसंद करते हैं। मोकाया का उपयोग खाने-पीने के अलावा आयुर्वेद में रोगों के उपचार के लिए किया जाता है। आजकल बड़े-बड़े शहरों में भी वैक्सीनियम अर्बोरियम या मोकाया मिलने लगा है। बाजारों और दफ्तरों के सामने दूसरे जंगली फलों के साथ काले रंग के इस मोकाया या स्पार्कल बैरी के फल को बेचते हैं। दिखने में काले और छोटे-छोटे आकार का यह फल कहीं दिखे तो इसे जरूर ट्राई करना, एक चटपटापन के साथ मीठी सी मिठास वाली यह फल आपको दोबारा खाने के लिए जरूर मजबूर करेगी।

इसे भी पढ़ें: तंदूरी से लेकर चिली तक, चाप की इन अलग-अलग वैरायटी को करें एक्सप्लोर 

वैक्सीनियम अर्बोरियम को और क्या कहा जाता है

are sparkle berries edible

वैक्सीनियम अर्बोरियम को अंग्रेजी में स्पार्कल बैरी, छत्तीसगढ़ी में मोकाया और दूसरी भाषा और बोली में इसे इन अलग-अलग नामों से जाना जाता है, कलहंदी,छानी बोर, सूरापल्लम, परीम पालू आदि।

इसे भी पढ़ें: इस शहर में मिलते हैं दुर्लभ बेर, 100 साल पुराना पेड़ आज भी दे रहा है फल

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: social media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।