herzindagi
bread corner uses

Bread Corner Snacks Recipes: ब्रेड के बचे हुए किनारों से झटपट बनाएं ये 3 तरह के टेस्टी ब्रेकफास्ट, बार-बार मांगेंगे लोग

अक्सर हम ब्रेड की कोई भी डिश बनाते समय या सेकने के बाद टाइट हो जाने की वजह से उसके कॉर्नर हटा देते हैं। जिसको कुछ लोग या तो फेंक देते हैं या फिर ब्रेड क्रम्स बना लेते हैं, लेकिन आज हम आपको इन कॉर्नर्स से कुछ स्नैक्स की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिनको आप एक बार जरूर ट्राई करें।  
Editorial
Updated:- 2024-11-28, 20:02 IST

Bread Corner Snacks Recipes: आप भी ब्रेड रोल या ब्रेड की कोई भी डिश बनाने के बाद या ब्रेड को तवे पर सेकने के बाद उनके बचे हुए साइड्स को फेंक देते होंगे। या फिर ज्यादा से ज्यादा उनको सुखाकर ब्रेड क्रम्स बना लेते होंगे। अगर आप यही करती हैं तो आज के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं करना है। आज हम आपको इनका बढ़िया सा रियूज करना बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप झटपट बच्चों और बड़ों के लिए टेस्टी स्नैक्स तैयार कर सकती हैं। जिसको खाने के बाद हर कोई इसकी रेसिपी पूछे बिना नहीं जाएगा। आइए जान लेते हैं ब्रेड के किनारों से बनने वाले तीन स्नैक्स को बनाने की विधि।

टेंगी फ्रेंच फ्राइज की रेसिपी

french fries

  • सबसे पहले आपको ब्रेड स्लाइस को बराबर भागों में काट लेना है।
  • अब एक बाउल में पिघला हुआ गार्लिक बटर लेकर उसमे ऑरिगेनो, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च और हल्का सा नमक डालकर मिक्स करें।
  • अब इस घोल में इन ब्रेड कॉर्नर्स को डालकर मिलाएं और कुछ देर के लिए मेरिनेट होने को छोड़ दें।
  • इसके बाद इनको किसी प्लेट में फैलाकर उसके ऊपर कॉर्न फ्लोर छिड़के और हाथों से मिलाएं।
  • दूसरी ओर इस कड़ाही में तेल डालें और इनको फ्राई करें। हल्का ब्राउन हो जाने के बाद प्लेट में निकालें।
  • आखिर में ऊपर से पिज्जा सॉस डालकर ओरेगेनो और चिली फ्लेक्स डालकर टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें : घर पर ब्रेड बनाते वक्त न करें ये गलतियां

ब्रेड कॉर्नर चाट रेसिपी

bread chaat

  • सबसे पहले आप ब्रेड के किनारों को छोटे छोटे एक बराबर भाग में काट लें।
  • इसके बाद बारीक बारीक प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया काटें।
  • अब ब्रेड के कॉर्नर को किसी बड़े बर्तन में डालें और ऊपर से नमक, चाट मसाला और बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च डालकर मिलाएं।
  • ऊपर से इसमें आप इमली की चटनी, हरी चटनी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • आपकी ब्रेड कॉर्नर चटपटी चाट तैयार है। इसको अनार दाना, नमकीन और हरा धनिया से गार्निश करके सर्व करें।

केएफसी ब्रेड विंग्स

kfc bread wings

  • सबसे पहले ब्रेड के किनारों को लंबे लम्बे एक तरह के टुकड़ों में कट कर लें।
  • इसके बाद मकई पोहा लेकर मिक्सी में पीस लें और इसको किसी प्लेट में निकाल लें।
  • अब आप एक बर्तन में मैदा लें और इसमें चिली फ्लेक्स नमक, चाट मसाला डालकर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर घोल मिक्स करें।
  • इस घोल में आप ब्रेड के स्लाइस डालकर डिप करते जाएं और इसके बाद मकई पोहा में कोट करें।
  • अब इनको कड़ाही में तेल डालकर उसमें इन स्लाइस को डीप ड्राई करें।
  • अच्छी तरह फ्राई हो जाने के बाद इनको टिशू पर निकालें और ऊपर से चाट मसाला डालकर सॉस के  गर्मागर्म सर्व करें।

ये भी पढ़ें : सिर्फ 10 रुपये के ब्रेड से बनाएं ये VIP स्टार्टर, जल्दी से नोट कर लें रेसिपीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।