कई जगह अब बच्चों के स्कूल खुलने लगे हैं और इसके कारण सुबह-सुबह जल्दी उठकर लंच बॉक्स तैयार करने की जल्दी भी होने लगी है। इतने समय बाद स्कूल जाने के लिए बच्चे उत्सुक तो होंगे ही साथ ही साथ माता-पिता के लिए उन्हें रोजाना स्कूल भेजना भी किसी बड़े काम से कम नहीं है। एक तरह से देखा जाए तो रोजाना बच्चों का मन स्कूल में लगाने के लिए स्कूल की एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के साथ-साथ लंच बॉक्स भी जरूरी है।
रोज़ाना एक जैसा खाना लंच बॉक्स में लेकर जाना शायद उन्हें पसंद ना आए। ऐसे में क्यों ना हम बच्चों के लंच बॉक्स के लिए अलग-अलग तरह की डिशेज बनाएं और ट्राई करें। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी ही रेसिपी के बारे में बताते हैं जो झटपट बन भी जाएंगी और बच्चों को पसंद भी आएंगी।
इस सैंडविच में पनीर होने के कारण ये हेल्दी कार्ब्स से भरपूर है और बच्चे के लंच बॉक्स के लिए एक स्वादिष्ट रेसिपी साबित हो सकता है।
सामग्री-
ब्रेड के 4 स्लाइस, 2 चम्मच घी, 1 छोटा चम्मच तेल, 1/2 छोटा चम्मच जीरा, 1 छोटा चम्मच चॉप लहसुन या ग्रेट किया हुआ अदरक, नमक स्वादानुसार, 1 चुटकी हल्दी, 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर या फिर 1-2 चम्मच चॉप की हुई हरी मिर्च, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस या फिर 1/4 छोटा चम्मच अमचूर, 1 मीडियम साइज प्याज कटा हुआ, 1 मीडियम साइज टमाटर कटा हुआ, 1/3 कप क्रश किया हुआ पनीर
विधि-
इसे जरूर पढ़ें- इन 5 यूनिक अचारों का स्वाद क्या चखा है आपने?
बच्चों को ब्रेड की रेसिपी बहुत पसंद आती हैं और ऐसे में आप आलू या पनीर का ब्रेड रोल बना सकते हैं।
सामग्री-
ब्रेड के 4 स्लाइस, 2 चम्मच घी, 1 छोटा चम्मच तेल, 1/2 छोटा चम्मच जीरा, 1 छोटा चम्मच चॉप लहसुन या ग्रेट किया हुआ अदरक, नमक स्वादानुसार, 1 चुटकी हल्दी, 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर या फिर 1-2 चम्मच चॉप की हुई हरी मिर्च, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस या फिर 1/4 छोटा चम्मच अमचूर, 1 मीडियम साइज प्याज कटा हुआ, 1 मीडियम साइज टमाटर कटा हुआ, 1/3 कप क्रश किया हुआ पनीर या फिर उबला हुआ आलू, थोड़ी सी मटर (अगर आलू ले रहे हैं तो)
विधि-
इसे जरूर पढ़ें- वीकेंड पर ब्रेकफास्ट में बनाएं यह अलग-अलग तरह की इडली, खाने में आ जाएगा मजा
बच्चे लौकी खाने में ज्यादा आना-कानी करते हैं, लेकिन आपको मैं ये बता दूं कि बच्चों के लिए ये लौकी थेपला काफी अच्छा साबित हो सकता है।
सामग्री-
1.5 कप ग्रेट की हुई लौकी (पानी निकाल लें), 2.5 कप आटा, 1/4 चम्मच गरम मसाला पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर,1/2 कप बेसन, 1/2 कप दही, 1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी, 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन, नमक स्वादानुसार, 2 चम्मच तेल, 2 चम्मच चॉप की हुई धनिया, 1 चॉप की हुई हरी मिर्च
विधि-
ये तीनों रेसिपीज आपके बच्चे के लंच बॉक्स में आराम से बन जाएंगी और आपको बहुत ज्यादा समय लगाने की जरूरत भी नहीं होगी। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।