वर्ल्ड कप जीत के हीरो पर बनने जा रही है Biopic, जानें कौन-सा एक्टर निभाएगा युवराज सिंह का किरदार

महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर के साथ अब युवराज सिंह पर बायोपिक बनने जा रही है। हाल ही में टी-सीरीज के मलिक भूषण कुमार ने इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान किया है। चलिए जानते हैं कि साल 2011 में वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज सिंह का किरदार कौन सा एक्टर निभाने जा रहा है।

 
cricketer Yuvraj singh biopic

Yuvraj Singh Biopic: साल 2011 में दूसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाले युवराज सिंह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। युवी न सिर्फ बॉलिंग से बल्कि बैटिंग से अपनी पूरी टीम को पूरा योगदान दिया था। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वह रियल लाइफ विनर भी रहे। वर्ल्ड कप जीत के बाद युवराज सिंह को कैंसर हो गया था।

इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है। इस बात की जानकारी भूषण कुमार के साथ फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी है। इस फिल्म की खबर सुनने के बाद क्रिकेटर युवराज सिंह के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब ऐसे में लोगों के दिमाग यह प्रश्न आना लाजमी है कि आखिर युवराज सिंह का किरदार कौन निभा रहा है।

भूषण कपूर ने की फिल्म की घोषणा

भूषण कुमार ने बताया कि क्रिकेटर युवराज सिंह जीवन पैशन, जीत और जुनून का जीता-जागता उदाहरण है। बेहतरीन क्रिकेटर के साथ असल जिंदगी में हीरो बनने तक, उनका सफर इंस्पायरिंग है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसी कहानी लाने के लिए एक्साइटेड हूं। इस बात पर युवराज सिंह ने कहा कि मैं बहुत प्राउड फील कर रहा हूं कि मेरी स्टोरी भूषण और रवि जी पूरी दुनिया को बताने जा रहे हैं।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा कि युवराज सिंह के खेल के लोग दीवाने हैं। साल 2011 में क्रिकेटर ने 6 बॉल पर 6 छक्के बनाकर 36 रन बनाए थे। साथ ही अब उनकी बायोपिक बनने जा रही है।

इसे भी पढ़ें-Stree-2 Fact: सरकटे से रक्षा करने आई 'स्त्री' ने फिल्म में क्यों पहनी लाल रंग की साड़ी?

कौन करेगा बायोपिक को प्रोड्यूस

तरण आदर्श ने बताया कि, युवराज सिंह की बायोपिक को भूषण कुमार-रवि भगचंदका प्रोड्यूस करेंगे। उन्होंने लिखा कि अभी तक फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है। क्रिकेट की दुनिया में उनकी अद्वितीय यात्रा और योगदान को याद किया जाएगा। इस कहानी में उनके करियर और साहसी ऑफ-फील्ड लड़ाइयों की कहानी देखने को मिलेगी। हालांकि युवराज सिंह के बायोपिक में उनका किरदार कौन सा एक्टर निभाएगा, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है।

कौन निभा सकता है युवी का किरदार

बता दें कि अभी तक बायोपिक में युवी का किरदार कौन निभाएगा इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन, कयास लगाया जा रहा है,कि युवराज सिंह का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी निभा सकते हैं।

साल 2011 युवराज सिंह कैंसर से पीड़ित थे। इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट खेला और देश को जीत दिलाई। युवराज ने अपने करियर में 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा युवी ने 303 वन-डे खेला, जिसमें 8701 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस जाने के लिए लंबा सफर तय करते हैं आप, रास्ते में देखें ये 5 शॉर्ट फिल्म

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram, X

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP