herzindagi
yuvraj wife hazel keech main

क्रिकेटर युवराज की पत्नी हेजल कीच की #10yearchallenge ने बदली जिंदगी, डिप्रेशन से लड़ी लंबी जंग

क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने #10yearchallenge स्‍वीकार कर अपनी एक फोटा शेयर कर अपने डिप्रेशन के बारे में कुछ बयां किया। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-21, 18:04 IST

बॅालीवुड में आजकल #10yearchallenge का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो गया है। इस चैलेंज एक्‍सेप्‍ट कर कई बड़े स्‍टार्स ने अपनी 10 साल पुरानी फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। इस चैलेंज को लेने वालों की लिस्‍ट में युवराज सिंह की पत्‍नी एक्‍ट्रेस हेजन कीच का नाम भी जुड़ गया है। जी हां हेजल कीच ने भी अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे उनके फैंस देख कर शॉक में हैं। इस तस्‍वीर में वह बाकी स्‍टार्स की तुलना में काफी ज्‍यादा बीमार नजर आ रही हैं।

हेजल ने फोटो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह डिप्रेशन से कैसे बाहर आईं। साथ ही उन्‍होंने यह भी लिखा कि वह किस कदर स्‍लिम दिखने के चक्‍कर में पूरा दिन भूखी रहती थीं। इसके बावजूद भी वह लोगों से हंस कर मिलती थीं और तकलीफ को छुपाती थीं।

Read more: #10yearchallenge: Popular Celebrities Take Up The Challenge, See Transformation Pictures

 

 

 

View this post on Instagram

Here is my #10yearchallenge 22 years on the right VS almost 32 years on the left.... and how far I’ve come! I was battling depression, starving myself, had bulimia, dyed my hair dark and kept it long trying to fit in a please everyone around me but hiding all the pain with a smile and joke so no one knew. Today, i can confidently talk about what I’ve gone through, i dont care what others think of me, i finally had the courage to cut my hair, i dont try and fit in anymore and i am happier, healthier and more at peace with myself than i ever imagined i could be! Wahooo #personalcelebration thanks whoever started the 10 year challenge ❤️

A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial) onJan 16, 2019 at 2:39am PST


डिप्रेशन से जूझ रही थीं हेजल

हेजल ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, 10 साल पहले की फोटो में उनका वजन कम लग रहा है और बाल लंबे। लेकिन दूसरी तस्वीर में हेजल का वजन पहले से ज्यादा और छोटे बाल नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में हेजल ने बताया, 10 साल पहले मैं डिप्रेशन से जूझ रही थी। इस बारे में किसी को पता नहीं था। क्योंकि मैं सभी से मुस्कुराते हुए मिलती।

 



जी हां हेजल ने बताया कि ''मैं डिप्रेशन से जूझ रही थी, खुद को पतला दिखने के लिए भूखा रहती थी, मुझे बुलीमिया था, अपने बालों को काले रंग में रंगती थी और लंबे समय तक यह चाहती था कि मैं अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश करूं लेकिन एक मुस्कुराहट और मजाक के साथ सभी दर्द को छुपाती थी। इस बारे में मैंने कभी किसी को नहीं बताया। लेकिन आज मुझे किसी की परवाह नहीं है। मैंने अपने बालों को शॉर्ट कट दिया है। आज मैं पहले से कहीं ज्यादा हेल्दी और खुश हूं। ये सच बताने की आज हिम्मत है मेरे अंदर। मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। अब मैं अपने बाल छोटे रखती हूं, मुझे किसी कपड़ों में फिट नहीं होना पड़ता और खुश रहती हूं। "मैंने पहले कभी नहीं सोचा थी कि मैं इस तरह खुश रहूंगी और हेल्दी के साथ-साथ पीसफुल लाइफ जियूंगी। थैंक्यू जिसने भी ये 10 ईयर चैलेंज शुरू किया।"

yuvraj wife hazel keech inside

#10yearchallenge ने बदली जिंदगी

जी हां #10yearchallenge के माध्‍यम से हेजल ने फैंस को अपनी जिंदगी का यह कड़वा सच बताने का फैसला लिया और तस्‍वीर पुरानी तस्‍वीर शेयर कर दास्‍तां बताई। उन्‍हें अब पहले की तरह फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और ऐसा करके अब वह काफी खुश हैं। आपको बता दें, हेजल से पहले एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अपने डिप्रेशन का एक्सपीरियंस लोगों में न्यूज और टॅाक शो के जरिये किया था।

Read more: #10yearchallenge: 10 सालों में सिर से पैर तक बदल गया इन एक्ट्रेसेस का लुक

फिल्म बॅाडीगार्ड से फेम पाने वाली हेजल कीच भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं। हेजल ने भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने क्रिकेटर युवराज सिंह से नवंबर 2016 में शादी रचाई है। आपको बता दें, इस #10yearchallenge में आम आदमी से लेकर दुनिया के बड़े-बड़े सेलेब्‍स अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।