बच्चों की परवरिश करना भी कुछ आसान काम नहीं है, अच्छी परवरिश के लिए माता पिता सभी तरह की कोशिशें करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपका बच्चा भी छोटा है और आप अपने बच्चे की अच्छी परवरिश करना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको ऐसी 4 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने पति के साथ मिलकर देख सकती हैं।
छिपकली (Chhipkali)
अगर आप अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करना चाहती हैं, तो आपके लिए ये शार्ट फिल्म छिपकली एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस फिल्म में पेरेंट्स अपने बच्चों की उत्सुकता को दबाने और उनके अजीब से सवाल को नजरअंदाज करने के बजाय शांति से अपने बच्चों को समझने की कोशिश करते हैं। आप भी अपने हस्बैंड के साथ इस शार्ट फिल्म को देख सकती हैं।
तारे जमीन पर (Taare Zameen Par)
अगर आपका बच्चा भी छोटा है और आप उसकी अच्छी परवरिश करना चाहती हैं, तो अपने पति के साथ बैठ कर इस शानदार फिल्म तारे जमीन पर को जरूर देखें। इस फिल्म में आप देखेंगे की कैसे हर बच्चे के सीखने की स्पीड और क्षमताएं अलग अलग होती है। हर बच्चे का इंटरेस्ट अलग अलग हो सकता है।
यह भी पढ़ें:फ्रिज से निकल रही है गैस तो तुरंत करें ये 4 काम, वरना हो सकता है नुकसान
हिंदी मीडियम (Hindi Medium)
इसके अलावा अगर आप बच्चों की परवरिश को सुधारना चाहते हैं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी प्लान कर रहे हैं, तो आप अपने पति के साथ इस खूबसूरत फिल्म हिंदी मीडियम को देख सकती हैं। इस फिल्म में पेरेंट्स अपने बच्चें के लिए कई संघर्ष करते हैं और अपने रिश्तों को भी नजरअंदाज कर देते हैं। इस फिल्म में शिक्षा कितनी जरूरी है इस बात पर भी गौर किया गया है।
धनक (Dhanak)
इस फिल्म को भी आप अपने पति के साथ बैठ कर जरूर देखें। इस मूवी में दो अनाथ भाई-बहनों की कहानी को बताया है। इसमें आप देखेंगे की दो भाई बहन के बीच कितना अटूट रिश्ता होता है। इस फिल्म में आप देखेंगे की बच्चो को माता पिता कैसे सपोर्ट कर सकते हैं, चाहें समय कितना भी कठिन क्यों न हो।
यह भी पढ़ें:बेटी या बहू को कन्यादान में दें सोने की नथ, इन डिजाइन को देखते ही खुश हो जाएगी बच्चियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - instagram/moviepicksofficial/booksandmore.__/bollytalkies_/iyashpalsharma
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों