PG गर्ल्स के लिए बजट-फ्रेंडली रूम डेकोर आइडियाज, हर कोई पूछेगा की खूबसूरती का राज

अगर आप भी पीजी या हॉस्टल में रहती हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव आइडियाज देंगे, जिसे फॉलो कर आप आप अपने पीजी या हॉस्टल के कमरे को डेकोरेट कर सकती हैं।  
image

अधिकतर लड़कियां जॉब या पढाई के लिए घर से बहार रहती हैं। जॉब या पढाई की वजह से उन्हें हॉस्टल या पीजी में रहना पड़ता हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर से दूर और पीजी या हॉस्टल में रहती हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव आइडियाज देंगे, जिसे फॉलो कर आप आप अपने पीजी या हॉस्टल के कमरे को डेकोरेट कर सकती हैं।

कमरे की दीवार को ऐसे बनाएं खूबसूरत

आप अपने पेइंग गेस्ट रूम में रहकर भी अपने कमरे को डिफरेंट और यूनिक लुक दे सकती हैं। आप अपने कमरे को कम बजट में खूबसूरत बना सकती हैं। वैसे तो पीजी में दिवार पर पैंटीन की इज्जाजत नहीं दी जाती हैं, लेकिन आप अपने कमरे की दिवार पर खूबसूरत फोटो फ्रेम, मैगज़ीन के कटआउट्स या फिर फेयरी लाइट्स का भी इस्तेमाल कर कमरे की दिवार को खूबसूरत बना सकती हैं।

1 - 2025-06-17T130205.499

बेड को दें यूनिक लुक

इसके बाद आप अपने बेड की सफाई कर उस पर ब्राइट कलर की बेडशीट लगाकर मुलायम थ्रो पिलो रख दें। आप चाहें तो अपने बेड के साइड में टेडी बियर भी रख सकती हैं। अलग-अलग शेप और टेक्सचर के यूनिक डिजाइन वाले पिलो भी आपके बेड को डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक देने में मदद करेंगे। इसके अलावा आप एक बजट-फ्रेंडली मैट्रेस टॉपर भी खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़ें:कड़ा पायल डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, देखें डिजाइन

ऐसे सजाएं अपनी स्टडी टेबल

इसके अलावा आप अपने कमरे में राखी टेबल को भी यूनिक लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप डेस्क ऑर्गेनाइजर का भी चयन कर सकती हैं। आप स्टडी टेबल पर ड्रॉअर, पेन होल्डर या ट्रे रख दें और उसमें सभी सामान जमाएं। इससे आपकी टेबल साफ और खूबसूरत लगेंगी। आप चाहें तो अपनी टेबल पर डेकोर आइटम्स भी रख सकती हैं। खुशबूदार कैंडल्स भी आपके रूम को ख़ास बनाने में आपकी मदद करेंगे।

छोटे इंडोर प्लांट्स का करें इस्तेमाल

2 - 2025-06-17T130207.039

पौधे कमरे में पॉजिटिविटी लाने में मदद करते हैं। ऐसे में आप छोटे इंडोर प्लांट्स को भी अपने रूम में रख सकती हैं। इन्हें आप अपने बेड के पास मौजूद अपनी डेस्क, खिड़की या किसी कोने में भी रख सकती हैं। इसके अलावा आप आर्टिफिशियल फूल भी रख सकती हैं। कमरे को खुशबूदार बनाने के लिए आप रूम स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: फ्रिज से निकल रही है गैस तो तुरंत करें ये 4 काम, वरना हो सकता है नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP