herzindagi
image

Gold Nath Designs: बेटी या बहू को कन्यादान में दें सोने की नथ, इन डिजाइन को देखते ही खुश हो जाएगी बच्चियां

Gold Nath Designs: अगर आप भी अपनी बेटी या बहू को गिफ्ट में गोल्ड ज्वेलरी देने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको ऐसी गोल्ड नथ डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे देखते ही आपकी बच्ची खुश हो जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 13:17 IST

अधिकतर महिलाएं अपनी बेटी के लिए सोने की ज्वेलरी जरूर बनवाती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी बेटी या बहू को गिफ्ट में गोल्ड ज्वेलरी देने का सोच रही हैं, तो अब आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं हैं। ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको ऐसी गोल्ड नथ डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे देखते ही आपकी बच्ची खुश हो जाएगी।

फ्लोरल डिजाइन नथ

सोने के भाव में उतार-चढ़ाव होता रहता है। ऐसे में हर मां चाहती है, कि सोने का भाव बढे उससे पहले ही अपनी बेटी और बहु को सोने की ज्वेलरी गिफ्ट दे दें। अब आप अपनी बेटी को इस तरह की खूबसूरत सोने की फ्लोरल डिजाइन नथ तोहफे में दे सकती हैं। ऐसी नथ डिजाइन उनके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देगी। आप इस तरह की नथ डिजाइन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

1 - 2025-06-20T135950.218

फ्लावर एंड लीफ नथ डिजाइन

अगर आप इन्वेस्टमेंट के तौर पर अपनी बेटी या बहू के लिए गोल्ड की ज्वेलरी बनाने का सोच रही हैं, तो आप उन्हें इस तरह की खूबसूरत फ्लावर एंड लीफ नथ डिजाइन भी गिफ्ट में दे सकती हैं। इस नथ की डिजाइन इतनी खूबसूरत है, की घर में मौजूद हर कोई इस नथ की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा। इस तरह की नथ को आप सुनार के यहां बनवा सकती है या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

3 - 2025-06-20T135954.470

यह भी पढ़ें: गोल्ड मांग टीका की ये 4 डिजाइन आपकी बहु को आएगी पसंद, देगा रॉयल लुक

लीफ डिजाइन नथ

यही नहीं अगर आप गोल्ड नथ बनवा कर अपनी बेटी या बहु को देने वाली हैं, तो इस तरह की खूबसूरत लीफ डिजाइन नथ उनके लिए बेस्ट हो सकती हैं। ऐसी डिजाइन इन दिनों बेहद चर्चा में हैं। इसकी डिजाइन अट्रैक्टिव है, जो आपकी बेटी या बहू को जरूर पसंद आएगी। इस तरह की नथ डिजाइन को आप सुनार के यहां बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

4 - 2025-06-20T135957.043

सर्कुलर हूप डिजाइन नथ

अगर आप अपनी बेटी या बहु को ख़ास मौके पर गिफ्ट में कुछ देना चाहती हैं, तो आप उन्हें इस खूबसूरत सर्कुलर हूप डिजाइन नथ को भी गिफ्ट में देकर उन्हें खुश कर सकती हैं। यह लेटेस्ट और नई डिजाइन है, जो आपकी बच्चियों को बेहद पसंद आएगी। इस तरह की डिजाइन उनके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देगी। इस तरह की नथ को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

2 - 2025-06-20T135952.767

यह भी पढ़ें: Gold Bangle Designs:  बेटी और बहु के लिए अभी बनवाएं सोने की चूड़ियां, ये डिजाइन हैं लेटेस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - gondilal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
सोने की नथ कितने तक की आती है ?
एक साधारण कम वजन की सोने की नथ आपको 8 से 15 हजार के करीब मिल सकती हैं. 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।