herzindagi
image

गोल्ड मांग टीका की ये 4 डिजाइन आपकी बहु को आएगी पसंद, देगा रॉयल लुक

अगर आप भी अपनी बहू को सोने का मांग टिका बनवा कर देना चाहती हैं, तो आपके लिए ये 4 मांग टीका की डिजाइन बेस्ट हो सकती है। इन दिनों यह डिजाइन बेहद चर्चा में है।
Editorial
Updated:- 2025-06-11, 13:02 IST

सोने और चांदी का भाव बढ़ता घटता रहता है। ऐसे में अधिकतर महिलाएं पहले से ही इन्वेस्टमेंट कर लेती है। अगर आप भी अपनी बहू के लिए गोल्ड की ज्वेलरी बनावाना चाहती है और आप मांग टीका की डिजाइन तलाश रही है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको ऐसे लेटेस्ट मांग टिका डिजाइन बताएंगे, जिन्हें आप सुनार के यहां बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती है।

गोल डिजाइन वाला मांग टीका

अगर आप अपनी बहू की मुंह दिखाई में उसे यादगार तोहफा देना चाहती हैं, तो आप इस खूबसूरत गोल डिजाइन वाले मांग टीका को गिफ्ट में दे सकती हैं। इस मांग टीका की डिज़ाइन देखकर आपकी बहू बेहद खुश हो जाएगी। इस मांग टीके को आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं या ऐसी ही डिजाइन को बनवा सकती हैं। 

1 - 2025-06-11T114642.498

फ्लोरल मांग टिका

अगर आप अपनी बहू की पहली एनिवर्सरी पर उसे कुछ तोहफा देना चाहती है, तो आप उसे इस खूबसूरत फ्लोरल मांग टिका को गिफ्ट में दे सकती हैं। इस मांग टीके की डिजाइन बेहद यूनिक और खूबसूरत है, जो आपकी बहू को खूब पसंद आएगी। आप इसे सुनार के यहां बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

2 - 2025-06-11T115214.818

यह भी पढ़ें: Gold Mangalsutra Designs: बहू और बेटी के लिए बनवा लें ये 4 खूबसूरत मंगलसूत्र, देखें डिजाइन

कल्चरल गोल्ड मांग टिका

यही नहीं अपनी बहू को खुश करने के लिए अगर आप उसे कोई खास गिफ्ट देना चाहती हैं, तो आप उसे यह खूबसूरत कल्चरल गोल्ड मांग टिका गिफ्ट में दे सकती हैं। गोल्ड का यह मांग टीका देख आपकी बहु खुशी से झूम उठेगी। यह डिजाइन आपकी बहू को बहुत पसंद आएगी। इसे आप बनवा सकती हैं या ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

3 - 2025-06-11T114639.010

ग्रेस मांग टिका

अगर आपके घर पर अभी ही आपके बेटे की शादी हुई है और आप नई नवेली दुल्हन को गिफ्ट में सोने का कुछ देने वाली है, तो आप उसे ग्रेस मांग टिका गिफ्ट कर सकती है। इस तरह की डिजाइन इन दोनों बहुत चर्चा में है। आप इसे गिफ्ट कर अपनी बहू को खुश कर सकती हैं। इस तरह की डिजाइन को आप सुनार के यहां बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

4 - 2025-06-11T114648.171

यह भी पढ़ें: Gold Bangle Designs:  बेटी और बहु के लिए अभी बनवाएं सोने की चूड़ियां, ये डिजाइन हैं लेटेस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - tanishq

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।