खाना बनाना और खाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन खाना बनाते वक्त कुछ चीजों से आने वाली बदबू के कारण अधिकतर महिलाएं परेशान रहती हैं। अगर आप भी किचन में खाना बनाते वक्त प्याज-लहसुन या नॉन वेज के कारण आने वाली बदबू की वजह से परेशान रहती हैं, तो अब आपको और परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको एक ऐसी मेटल सोप के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप इन बदबू से राहत पा सकती हैं।
मेटल सोप या यूं कहें स्टेनलेस स्टील साबुन एक स्टील का टुकड़ा है, जो आपके हाथों से गन्दगी और बदबू को कम करने में मदद करता है। मेटल साबुन साधारण साबुन से बिलकुल अलग है। यह एक धातु वाला साबुन है। जो कैल्शियम, जिंक, एल्युमीनियम जैसी धातुओं से बना हुआ है। इसका इस्तेमाल बदबू को कम करने के साथ-साथ आमतौर पर प्लास्टिक, रबर, और पेंट जैसे उद्योगों में भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Pimples Remedies: पीरियड के दौरान पिंपल्स से खराब हो जाता है आपका चेहरा, ये रेमेडीज हैं बेस्ट
अगर आप खाना बनाते वक्त आने वाली बदबू या किसी भी ऐसी चीज की तेज गंध से परेशान हैं, तो अब आप मेटल सोप या स्टेनलेस स्टील साबुनका इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने किचन में इस साबुन को रख सकती हैं और जब भी आपके हाथों से खाना बनाने के दौरान प्याज, मछली, लहसुन की बदबू आए, तब आप इस साबुन से अपने हाथों को धो सकती हैं। इस साबुन में झाग नहीं आते हैं, यही कारण है की यह लम्बे समय तक चलता है।
स्टेनलेस स्टील साबुन का इस्तेमाल करने के लिए आप इस साबुन को अपने हाथ में लेकर 30 सेकंड के लिए ठंडे पानी के नीचे रखें और अच्छी तरह से हाथों को धोएं। दोनों हाथों को बीच से रगड़ें फिर साबुन को साइड में रख के अपने हाथ को अच्छी तरह धो लें।
मेटल सोप बैक्टीरिया को हटाने या दूसरी साबुन की तरह आपके हाथों को साफ करने के लिए नहीं, बल्कि तेज गंध को दूर करने के बनाया गया है। खास कर भोजन बनाते वक्त आने वाली तेज गंध को कम करता है। इस साबुन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Skin Care: साबुन, फेस वॉश नहीं चेहरे को धोने के लिए इस चीज का करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - meesho
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।