Vicky Kaushal Upcoming Films: विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए है। वहीं अब वह अपनी अगली पीरियड पौराणिक फिल्म ' महावतार' में अभिनय करने के लिए तैयार हैं । बुधवार को, अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अगली फिल्म की घोषणा की जिसमें वह चिरंजीवी परशुराम के किरदार में नजर आ रहे हैं। बता दे, इसे ' स्त्री 2' के निर्देशक अमर कौशिक द्वारा निर्देशित किया जाएगा। अभिनेता विक्की कौशल निर्देशक अमर कौशिक की आगामी पौराणिक फिल्म 'महावतार' में मुख्य भूमिका में होंगे।
'महावातार' से विक्की कौशल का पहला लुक आया सामने
View this post on Instagram
फिल्म में विक्की कौशल का लुक दो तस्वीरों में दिखाया गया। तस्वीरों के साथ एक छोटी क्लिप भी शेयर की गई। फिल्म में विक्की लंबे बालों और दाढ़ी में नजर आएंगे। पोस्टर में वह केवल धोती पहने और कुल्हाड़ी लिए हुए नजर आ रहे हैं। वह सामने की ओर देखते हुए भयंकर भाव-भंगिमाएं दे रहे हैं। क्लिप शेयर करते वक्त, "दिनेश विजान ने धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत किया है! विक्की कौशल अमर कौशिक द्वारा निर्देशित #महावतार में चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में हैं।
कब रिलीज होगी अमर कौशिक की 'महावतार'
'महावतार' फिल्म निर्माता दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स की है। इसमें विक्की चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे, जो "धर्म के शाश्वत योद्धा" हैं। महावतार क्रिसमस 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मैडॉक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विक्की के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया।
'छावा' के बाद विक्की की मैडॉक के साथ दूसरी फिल्म
View this post on Instagram
विक्की मैडॉक की आने वाली पीरियड फिल्म 'छावा' में भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में विक्की मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस अपकमिंग फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों