पहले के समय जहां बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने की सीख दी जाती थी। साथ ही अधिकतर स्टूडेंट्स और युवा इन्हीं क्षेत्रों की तरफ रूख भी करते थे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई आज भी टॉप एजूकेशन कोर्स की लिस्ट में आता है। 4 साल के बीटेक कोर्स में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। हम सभी अक्सर सोचते हैं कि मनपसंद फील्ड में जाने के लिए उसी फील्ड की पढ़ाई करनी पड़ती है। लेकिन आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि बॉलीवुड के जाने-माने सितारों फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले इंजीनियर थे। चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
View this post on Instagram
फिल्म 'मसान' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले एक्टर विक्की कौशल ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। एक्टर के माता-पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते हैं। हालांकि विक्की कौशल वर्तमान में बॉलीवुड का पॉपुलर नाम है।
कृति सैनन (Kriti Sanon)
View this post on Instagram
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा में शामिल कृति सेनन ने तेलुगु सिनेमा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2014 में उन्होंने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बता दें एक्ट्रेस ने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
बॉलीवुड के स हैंडसम एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन ने पुणे के डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। एक्टर ने साल 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
आर माधवन (R. Madhavan)
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म शैतान में विलेन का किरदार निभाने वाले आर. माधवन ने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। साल 1998 में आयी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से आर माधवन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
अमीषा पटेल (Ameesha Patel)
'गदर' फिल्म से मशहूर होने वाली अदाकारा अमीषा पटेल ने अर्थशास्त्र में आने से पहले अमेरिका के टफ्ट्स विश्वविद्यालय से बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)
View this post on Instagram
'पंचायत' सीरीज से घर-घर मशहूर होने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू भैया ने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
कादर खान (Kader Khan)
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर कादर खान ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस्माइल यूसुफ कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक हासिल की थी। बता दें उन्होंने बतौर प्रोफेसर सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को पढ़ा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें-Aditi Rao Hydari ने साउथ एक्टर Siddharth संग रचाई शादी, देखें तस्वीरें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों