जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं अमीषा पटेल?

एक्ट्रेस अमीषा पटेल का जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। बता दें कि एक्ट्रेस के करियर के शुरूआती समय से ही एंटरटेनमेंट बिज़नस में दिलचस्पी रही है।

educational qualification of ameesha patel in hindi

अपनी एक्टिंग स्किल्स और खूबसूरती से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल कई साड़ी फिल्मों में भूमिका निभा चुकी हैं। हालांकि एक आम इंसान की तरह उनका भी जीवन काफी तरह के उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस ने सभी चीजों को काफी धैर्य के साथ संभाला है और आज भी इंडस्ट्री में अपनी जगह कायम की हुई है।

एक्ट्रेस काफी पढ़ी-लिखी भी हैं, जिसकी वजह से उन्होंने बहुत कम उम्र से ही काम करना भी शुरू कर दिया था। इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले हैं कि अमीषा पटेल कितनी पढ़ी-लिखी हैं और साथ में बताएंगे एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ विशेष बातें।

अमीषा पटेल के स्कूल का नाम क्या है?

अमीषा पटेल अपनी शुरूआती पढ़ाई केथेड्रल और जॉन कॉनन हाई स्कूल से की है। हालांकि एक्ट्रेस का जन्म गुजरात में हुआ था। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग हाई स्कूल के दिनों से ही कर दी थी। वहीं इस मूवी को फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया था, जिसका काम कहो न प्यार है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन के साथ काम किया है।

ameesha patel

इसे भी पढ़ें :सामंथा प्रभु से लेकर पूजा हेगडे तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं आपके फेवरेट स्टार्स

अमीषा पटेल के कॉलेज का नाम क्या है?

एक्ट्रेस के कॉलेज का नाम मेडफोर्ड, मैसाचुसेट्स में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी है। बता दें कि अमीषा पटेल ने यहां से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है। वह अपने कॉलेज की हेड गर्ल रह चुकी हैं। इस यूनिवर्सिटी से पढ़ने के बाद एक्ट्रेस आगे पढ़ने के लिए फॉरेन चली गई थी।

अमीषा पटेल का शुरूआती करियर

kaho na pyar hai

अमीषा ने अमरीका में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस को एक अमरीका निवेश बैंकिंग फर्म मार्गन स्टेनली से एक जॉब प्रोपोज़ल भी मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। एक्ट्रेस ने शुरूआती समय से ही अपना इंटरेस्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही दिखाया है। बता दें कि उन्होंने अपने स्कूल के दिनों से ही कई बिज़नस एडवरटाइजिंग कंपनी के साथ काम किया है और कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की है। वहीं एक्ट्रेस के करियर की पहली फिल्म कहो न प्यार है थी और इसके बाद उन्होंने गदर फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया है।

इसे भी पढ़ें :करोड़ों की संपत्ति से लेकर शिक्षा तक, जानें ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में ये दिलचस्प बातें

अमीषा पटेल अब क्या कर रही हैं?

gadar  movie

हाल ही में एक्ट्रेस ने ग़दर 2 फिल्म में काम किया है। इस फिल्म में वह एक बार फिर से एक्टर सनी देओल के साथ बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली हैं। बता दें कि ग़दर 1 ने उस समय 900 मिलियन करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। वहीं एक्ट्रेस अब एक प्रोडूसर के तौर पर काम कर रही हैं और आने वाले समय में कई फिल्में और शो प्रोडूस करने वाली हैं।

अगर आपको एक्ट्रेस अमीषा पटेल से जुड़ी ये दिलचस्प बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP