Happy Birthday: करोड़ों की संपत्ति से लेकर शिक्षा तक, जानें ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में ये दिलचस्प बातें

Happy Birthday: आज ऐश्वर्या राय बच्चन के बर्थडे पर हम आपको इस लेख में उनके जीवन से जुड़ी हुई बहुत खास चीजों के बारे में बताएंगे। 

 
aishwarya rai bachchan qualification

अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन का आज जन्मदिन है। कई सारी फिल्मों में अपनी भूमिका को उन्होंने बखूबी निभाया है। जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी हुई कुछदिलचस्प बातें बताएंगे इसलिए अंत तक यह लेख जरूर पढ़ें।

कॉलेज ड्रॉपआउट हैं ऐश्वर्या राय

  • ऐश्वर्या राय पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। 12वीं पास करने के बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू की लेकिन इसी बीच उन्हें मॉडलिंग के प्रोजेक्ट ऑफर मिलने लग गए थे।
  • ऐसे में ऐश्वर्या ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। ऐश्वर्या राय ने खुद एक शो के दौरान बताया था कि उन्हें पहली फिल्म 'राजा हिन्‍दुस्‍तानी 'ऑफर हुई थी। हालांकि उन्होंने तय कर लिया था कि अगर वह ब्यूटी पेजेंट जीत जाती हैं तो उसके बाद ही फिल्मों में काम करेंगी।
  • ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद ऐश्वर्या राय ने फिल्मों और एक्टिंग में अपनी करियर बनाया और कॉलेज बीच में ड्रॉप कर दिया।

इसे भी पढ़ेंःLouis Vuitton कंपनी अपने लाखों के बैग्स को क्यों जलाती है? जानें

कितने करोड़ की मालकिन हैं ऐश्वर्या

  • ऐश्वर्या राय ना सिर्फ एक अच्छी एक्टर बल्कि बिजनेस वुमन भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या ने कई स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया हुआ है। वहीं अगर उनकी फिल्मों से होने वाली कमाई के बारे में बात करें तो वो भी काफी ज्यादा है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या एक फिल्म के 10-12 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह कई सारी ब्रांड इंडोर्समेंट और एडवर्टाइजमेंट में भी काम करती है। ऐश्वर्या का मुंबई बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है। उन्होंने दुंबई में भी अपना एक घर खरीदाा हुआ है जो काफी लगजरी है।
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या की कुल नेटवर्थ लगभग 775 करोड़ रुपए है। बच्चन परिवार के पास कई एक्सपेंसिव कार भी हैं जिसमें मर्सिडीज GL63 AMG, मर्सिडीज बेंज S350d और ऑडी ए 8 एल जैसी गाड़ियों का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ेंःरूपाली गांगुली से लेकर अशनूर कौर तक, टीवी के इन स्टार्स के पास है एक्सपेंसिव कार

ऐश्वर्या ने बेशक ग्रेजुएशन ना की हो लेकिन आज वो पूरे विश्व में अपनी एक अलग नाम रखती हैं और करोड़ों की मालकिन हैं। हमारी तरफ से ऐश्वर्या राय बच्चन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपको उनके बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP