herzindagi
tv star who own expensive cars

रूपाली गांगुली से लेकर अशनूर कौर तक, टीवी के इन स्टार्स के पास है एक्सपेंसिव कार

<span style="font-size: 10px;">इस आर्टिकल में जानें टीवी के किस स्टार के पास कितनी एक्सपेंसिव कार है।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-08-03, 14:57 IST

हम अक्सर बॉलीवुड के स्टार्स की लग्जरी लाइफ के बारे में सुनते हैं। किसी का करोड़ों का घर होता है तो किसी की शानदार गाड़ी। बता दें कि एक्सपेंसिव कार के मामले में टीवी के कलाकार भी कुछ कम नहीं हैं। टीवी स्टार्स की फैन फोलोइंग इतनी बढ़ गई है कि अब ये कलाकार हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। म्यूजिकल वीडियोज से लेकर तमाम विज्ञापनों में हमें टीवी स्टार्स नजर आते हैं। फिर चाहे आपकी प्यारी अनुपमा हो या तेजस्वी प्रकाश, ऐसे कई टीवी स्टार्स के पास बहुत एक्सपेंसिव कार हैं। इस आर्टिकल में जानें किस स्टार के पास कितनी महंगी कार है।

1. अशनूर कौर के पास है BMW X3

View this post on Instagram

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

झांसी की रानी और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी अशनूर कौर आज एक जाना माना नाम हैं। उन्होंने अपने बर्थडे पर खुथ को BMW X3 कार गिफ्ट की। अशनूर ने अपनी गाड़ी के साथ ली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा "मैंने अपनी 18वीं बकेट लिस्ट में से पहली चीज ले ली है। मेरी पहली खुद की कार।" इस 5 सीटर एसयूवी की कीमत 60 से 67 लाख के बीच में हैं। 18 साल की उम्र में अपने लिए इतनी महंगी गाड़ी खरीदना बड़ी बात है।

2. रूपाली गांगुली के पास है थार

View this post on Instagram

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली को फैंस बहुत पसंद करते हैं। शो में रूपाली बेशक सिंपल नजर आती हैं लेकिन रियल लाइफ में उनके पास महिंद्रा थार है। उन्होंने थार के साथ क्लिक की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि "द टॉल एंड द शॉर्ट ऑफ इट! बी इंडियन....बाय इंडियन… सपोर्ट इंडियन!" थार को महिंद्रा बनाती हैं जो एक इंडियन कंपनी है।

इसे भी पढ़ेंःआखिर क्यों इंजीनियर्स के दिमाग में आया लिफ्ट में शीशे लगाने का आइडिया, जानें वजह

3. करण कुंद्रा के पास है शानदार कार

View this post on Instagram

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

बिग बॉस शो के बाद से करण कुंद्रा हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। करण कुंद्रा की लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। उनके पास करीब 60 लाख रुपये की जीप रैंगलर रूबिकॉन कारा है। इसके अलावा भी करण के पास रेंज रोवर और मिनी कूपर जैसी कई शानदार कार हैं।

4. अवनीत कौर के पास है रेंज रोवर वेलार

View this post on Instagram

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13)

अवनीत कौर के पास 87 लाख रुपए की रेंज रोवर वेलार कार है। टीवी सीरियल में काम कर नाम कमाने वाली अवनीत कौर जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

इसे भी पढ़ेंःभारती सिंह का बेटा गोला है उनसे भी क्यूट, आप भी देखिए मां-बेटे की जोड़ी का कमाल

5. हिना खान के पास है ऑडी ए4

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान हर इवेंट पर शानदार आफटफिट, फटवेयर और ज्वेलरी में नजर आती हैं। उनके पास भी ऑडी ए4 कार है जिसकी कीमत लाखों में हैं। हिना खान के पास रेनॉल्ट, ऑडी Q7 और होंडा सिटी जैसी कई कार हैं।

आपको इन स्टार्स की महंगी कार के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Ashnoor Kaur, Avneet Kaur,Rupali Ganguly/Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।