आज आपको हर जगह पर लिफ्ट्स बड़ी ही आसानी से मिल जाती हैं। ऊंची-ऊंची इमारतों से लेकर दफ्तरों, कॉलेज, सोसाइटी, मॉल जैसी तमाम जगहों तक लिफ्ट की सुविधा दी जाती है, ताकि किसी को भी ज्यादा चलना न पड़े। यही वजह है कि लिफ्ट आज हमारी जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि ज्यादातर लिफ्ट में शीशे लगाए जाते हैं, आखिर ऐसा क्यों होता है?
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे लिफ्ट और उससे जुड़े कई दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में-
लिफ्ट में मिरर सुरक्षा की ध्यान में रखते हुए लगाए जाते हैं, जिससे आप यह आसानी से देख सकें कि दूसरे लोग क्या क्या कर रहे हैं। इससे लिफ्ट में होने वाले चोरी और अपराध के मामले कम हो हुए हैं। इसके अलावा ये शीशे व्हीलचेयर या स्ट्रेचर घुमाने में मददगार होते हैं।
इसे भी पढ़ें- रोजाना दिखने वाली चीजों से जुड़ी रोचक बातें, क्या आप जानते हैं इनके बारे में
क्लॉस्ट्रोफोबिया लगने से लोग क्लॉस्ट्रोफोबिया का शिकार होने से भी बचते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कम जगह में सांस लेने में समस्या होती है। ऐसे में शीशा क्लॉस्ट्रोफोबिक मरीजों का ध्यान हटाने का काम भी करता है।
शीशे न होने से पहले कई लोगों का ऐसा मानना था कि लिफ्ट बहुत तेज चलती है, लेकिन मिरर लगने के बाद लोगों ने यह माना कि उन्हें अब लिफ्ट तेज चलती हुई नहीं महसूस होती है।
इसे भी पढ़ें- यूक्रेन देश से जुड़े इन रोचक तथ्यों के बारे में जानें
ज्यादातर लिफ्ट में हमें सुरीली धुन बजते हुए सुनाई देती है। बता दें कि लिफ्ट में म्यूजिक लगाने के पीछे भी एक अहम वजह है। इसकी सुरीली धुन आपको डिस्ट्रैक्ट करती है, ऐसे में निर्धारित फ्लोर तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगता है। ये म्यूजिक लिफ्ट में खड़े लोगों को इंटरटेन करने के मकसद से तैयार किया गया है।
अक्सर लिफ्ट से आते-जाते लोगों को नेटवर्क की समस्या होती है। ऐसा इस वजह से होता है, क्योंकि लिफ्ट पूरी तरह से हार्ड मेटल की बनी हुई होती है और पूरी तरह से पैक होती है। जिस कारण इनमें सिग्नल नहीं पहुंच पाते हैं।
तो ये थे लिफ्ट से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। आपको हमारा यह लेख अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।