बर्थडे का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में सभी लोग अपने इस खास दिन पर अलग और खूबसूरत दिखना चाहते हैं। खासकर महिलाओं में बर्थडे आउटफिट्स को लेकर, एक अलग एक्साइटमेंट और क्रेज देखने को मिलता है। अगर आपका बर्थडे जल्द आने वाला है और आप अपने बर्थडे आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपको एक्ट्रेस अवनीत कौर के इन वेस्टर्न लुक्स से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। बता दें, कि अवनीत अभी 20 साल की हैं और इतने कम समय में ही उन्होंने अपनी पहचान बना ली है, इतना ही नहीं जल्द ही वो एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं। अवनीत खासतौर पर अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको अवनीत कौर के बेहद लेटेस्ट आउटफिट के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं अवनीत कौर के इन लुक पर-
आजकल थाई- हाई स्लिट ड्रेस काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप अवनीत के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अवनीत की यह ड्रेस काफी क्लासी और बोल्ड नजर आ रही हैं। ऐसे में अगर आप इस तरह के आउटफिट्स को पहनने में कंफर्टेबल हैं तो ड्रेस आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। इस लुक में अवनीत ने रेड थाई हाई स्लिट ड्रेस कैरी की है। बता दें कि इस ड्रेस के फ्रंट पर कटआउट डिजाइन बनाई गई है, जो आउटफिट को और भी ज्यादा बोल्ड लुक दे रहा है। बोल्ड आउटफिट के साथ अवनीत ने रेड लिपस्टिक लगाई है, वहीं उन्होंने आईलाइनर, मस्कारा और ब्लशर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। अवनीत इस आउटफिट में किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं, ऐसे में आपके बर्थडे के लिए यह आउटफिट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें -इतने महंगे परफ्यूम इस्तेमाल करती हैं ये 'Bollywood Actresses'
क्रोसेट टॉप के साथ पैंट बेहद फंकी लुक देते हैं। ऐसे में अगर आप बॉडी फिटेड आउटफिट पहनने का मन बना रही हैं, तो आप अवनीत के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में अवनीत ने लाइट ब्राउन कलर का क्रोसेट टॉप और पैंट सेट स्टाइल किया है, जो कि देखने में बेहद स्टाइलिश और फंकी लुक दे रहा है। अवनीत से इस आउटफिट के साथ बोल्ड और स्टेटमेंट ज्वेलरी स्टाइल की हैं, साथ ही लाइट और न्यूड मेकअप के उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आपको पैंट कैरी करना पसंद है तो आप अवनीत के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आप किसी बीच या आउटसाइड लोकेशन पर बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं, तो आप अवनीत की ये आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में अवनीत ने बेहद बोल्ड और स्टाइलिश व्हाइट बैकलेस ड्रेस को कैरी किया है, जिसकी नेकलाइन बेहद डिफरेंट और यूनिक हैं। मेकअप की बात करें तो इस लुक में अवनीत ने स्मोकी और न्यूड मेकअप किया है, जो की काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस आउटफिट के साथ अवनीत ने ग्रे कलर की सैंडल कैरी की है, जो कि देखने में काफी स्टाइलिश लग रही है। अगर आप दोस्तो के साथ बर्थडे प्लान कर रही हैं, तो आप इस आउटफिट को कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-साड़ी क्वीन मौनी रॉय के स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन
कई लोगों को रेट्रो लुक स्टाइल करना बेहद पसंद होता है। ऐसे में अवनीत कौर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट्स को आप फैमली पार्टीज या थीम पार्टी के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि लुक में अवनीत ने व्हाइट कलर का फुल स्लीव टॉप पहना था, जिसके साथ उन्होंने मस्टर्ड चेक में वाइड लेग पैंट पहनी थी। पैंट और टॉप के साथ अवनीत ने ब्लैक बेरेट पहनी थी, जो की काफी रेट्रो लुक दे रही थी। आउटफिट के साथ अवनीत ने ब्लैक कलर का स्टाइल स्लिंग बैग भी कैरी किया है, जो देखने में बेहद स्टाइलिश लग रहा है।
तो ये ते एक्ट्रेस अवनीत कौर के बेहद स्टाइलिश लुक्स आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।