सिंपल आउटफिट को कॉर्सेट की मदद से दें नया लुक

अगर आप कंफ्यूज हैं कि कॉर्सेट को किस चीज के साथ पेयर किया जाए तो आज हम आपको कॉर्सेट पहनने के डिफरेंट तरीके बताएंगे। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2021-12-22, 14:50 IST
easy ways how to style corset hindi

कॉर्सेट और बस्टियर ने फैशन की दुनिया में वापसी की और आजकल यह काफी ट्रेंड में भी है। लेकिन एक समय था जब कॉर्सेट को केवल यूरोपियन लेडीज पहना करती थी। लेकिन अब कॉर्सेट को पहनना काफी नॉर्मल बात हो गई है। आप भी कॉर्सेट को कई तरीकों से पहन सकती हैं। आज हम आपको कॉर्सेट को स्टाइलिश तरीके से पहनने के आइडियाज बताएंगे। आइए जानते हैं कॉर्सेट को कैसे कैरी करना है।

लॉन्ग ड्रेस के साथ कैरी करें

corset with long dress

आप कॉर्सेट को लॉन्ग ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। लॉन्ग ड्रेस के साथ कॉर्सेट काफी खूबसूरत लगता है। आप डिफरेंट कलर्स के कॉर्सेट को अपनी ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो व्हाइट ड्रेस के साथ व्हाइट कॉर्सेट पहन सकती हैं। अगर आप नाइट पार्टी में जा रही हैं और चाहती हैं कि आपका आउटफिट सबसे अलग हो तो इसके लिए आपको अपनी लॉन्ग ड्रेस के साथ कॉर्सेट पहनना चाहिए। कॉर्सेट अलग-अलग कलर्स और पैटर्न में भी आते हैं। लेकिन आप चाहैं तो सिंपल ब्लैक कॉर्सेट को किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। ब्लैक कॉर्सेट ज्यादातर ड्रेसिस से मैच करता है। इसलिए ब्लैक कॉर्सेट ड्रेस के साथ एक अच्छा ऑप्शन है।

स्कर्ट के साथ पहनें

corset with skirt outfit

अगर आप कुछ डिफरेंट आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कॉर्सेट के साथ स्कर्ट पहनना चाहिए। कॉर्सेट के साथ स्कर्ट एक बेस्ट पार्टी आउटफिट लुक है। कॉर्सेट स्कर्ट के साथ काफी अच्छा लगता है। आप शर्ट/कॉर्सेट मिक्स हाइब्रिड को स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के कॉर्सेट स्कर्ट के साथ काफी अच्छे लगते हैं। स्टाइल स्टेटमेंट सेट करने के लिए आप अपनी गर्ल गैंग के साथ इस तरह के आउटफिट को पहनकर आउटिंग पर जा सकती हैं।

जींस देगी नया लुक

corset with jeans

आप कॉर्सेट को जींस के साथ भी पहन सकती हैं। जींस के साथ कॉर्सेट काफी ग्लैमरस लगता है। फ्रेंड्स के साथ डे आउटिंग के लिए कॉर्सेट और जींस एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन अगर आप अपने लुक को और निखारना चाहती हैं तो कॉर्सेट के साथ स्किनी जींस और नी-लेंथ बूट्स पहन सकती हैं। ये आपके लुक को कंप्लीट कर देगा। आप भी इस तरह के कॉर्सेट को किसी भी ऑफिस मीटिंग या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:आलिया से लेकर जान्हवी तक कई बॉलीवुड दीवाज़ कर चुकी हैं कोरसेट स्टाइल आउटफिट को कैरी

शर्ट लुक ड्रेस के साथ पहनें

shirt with corset outfit

आप शर्ट के साथ भी कॉर्सेट पहन उसे ड्रेस की तरह कैरी कर सकती हैं। शर्ट के साथ कॉर्सेट काफी अमेजिंग लगता है। आप व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट या ब्लैक कॉर्सेट पहन सकती हैं। इसके साथ ही आप शर्ट के साथ कॉर्सेट को थाई-हाई बूट्स के साथ पेयर कर एक अलग लुक दे सकती हैं। अगर आप पार्टी में जाने की सोच रही हैं और कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप इस आउटफिट को कैरी कर सकती हैं। इस तरह का कॉर्सेट आउटफिट नाइट पार्टी के लिए एकदम बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें:फैशन के ऐसे 8 सुपर टिप्स जो आपको जींस में भी देंगे स्लिम लुक

व्हाइट शर्ट के साथ पहनें

अगर आप अपने सिंपल आउटफिट को भी यूनिक बनाना चाहती हैं तो आपको इसके लिए कॉर्सेट को अपने आउटफिट में ऐड करना चाहिए। अगर आप अपनी व्हाइट शर्ट को नया लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए आप कॉर्सेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कॉर्सेट को शर्ट के साथ कैसे पहना जाए। तो इसके लिए आप आलिया भट्ट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप व्हाइट शर्ट के साथ पिंक कलर की फ्रिल लुक वाली कॉर्सेट पहन सकती है। आप भी शर्ट के साथ फ्रिल लुक कॉर्सेट आउटफिट कैरी कर सकती हैं। आप इस तरह के कॉर्सेट के साथ पेंसिल स्कर्ट कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP