आलिया से लेकर जान्हवी तक कई बॉलीवुड दीवाज़ कर चुकी हैं कोरसेट स्टाइल आउटफिट को कैरी

अगर आप समर्स में कोरसेट आउटफिट को कई अलग-अलग तरीकों से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस के यह लुक्स आपको जरूर पसंद आएंगे।

bollywood actresses corset style m

जब समर्स का सीजन आता है तो लड़कियां शॉर्ट्स से लेकर स्कर्ट आदि को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाती है। वह ऐसा कुछ पहनना चाहती हैं, जिसमें वह अपने फिगर को आसानी से फ्लॉन्ट कर सके। खासतौर से, अगर आप स्लिम फिगर हैं तो ऐसे में कोरसेट कैरी करना आपके लिए अच्छा आईडिया हो सकता है।

अमूमन देखने में आता है कि लड़कियां कोरसेट लुक को केवल बेल्ट में ही कैरी करती हैं, जबकि समर में एक यूनिक लुक पाने के लिए आप कोरसेट आउटफिट को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।

वैसे कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी कोरसेट आउटफिट को कैरी कर चुकी हैं। आप कोरसेट को टॉप से लेकर गाउन तक में पहन सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ कोरसेट आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आईडियाज लेकर आप अपने समर वार्डरोब को अपडेट कर सकती हैं-

आलिया भट्ट

alia bhatt corset style

बॉलीवुड एक्ट्रेस को कोरसेट लुक काफी पसंद है और वह कई बार कोरसेट स्टाइल आउटफिट को कैरी कर चुकी हैं। इस लुक में भी आलिया ने व्हाइट शर्ट विद पैंट के साथ पिंक पेप्लम स्टाइल कोरसेट को कैरी किया है, जिसमें उनका लुक काफी यूनिक लग रहा है। आप डे टाइम में आलिया की तरह कोरसेट क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:आलिया भट्ट जैसा फिगर और खूबसूरती पाने के लिए फॉलो करें उनके दिए हुए टिप्स

अगर आप इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो शर्ट को स्किप कर सकती हैं और इसे जींस के अलावा शॉर्ट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। वहीं स्टेटमेंट ईयररिंग्स और पम्पस आपके लुक को और भी ज्यादा खास बनाएंगे।

जान्हवी कपूर

janhvi kapoor corset style

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कोरसेट स्टाइल को एक बेहद ही एलीगेंट लेकिन चिक लुक में कैरी किया है। उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइट व्हाइट कोरसेट टॉप को रिप्ड जींस के साथ पेयर किया है। कोरसेट में बटन स्टाइलिंग के कारण यह शर्ट लुक दे रहा है।

वहीं लाइट मेकअप, पोनीटेल और व्हाइट पम्पस से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। समर्स में दोस्तों के साथ आउटिंग के दौरान आप जान्हवी (जान्‍हवी कपूर के खूबसूरत बालों का सीक्रेट) के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस लुक में आप बिग हूप्स या नेकपीस की लेयरिंग से अपने स्टाइल को और भी खास बना सकती हैं।

कैटरीना कैफ

katrina kaif corset style

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कोरसेट स्टाइल को एक ड्रेस के रूप में कैरी किया है। इस ड्रेस के उपर लाइनिंग कोरसेट लुक है, जबकि बॉटम को पेंसिल स्कर्ट लुक दिया गया है। अगर आप इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो एक लाइट पेंडेंट आपको एक क्लासी लुक देगा। वहीं लाइट मेकअप, पोनीटेल और हील्स या पम्पस से आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

श्रद्धा कपूर

shraddha kapoor corset style

अगर आप पार्टी में कुछ अलग व खास पहनना चाहती हैं तो कोरसेट गाउन पहनना अच्छा आईडिया हो सकता है। इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने लाइट शेड कोरसेट गाउन को अपने लुक का हिस्सा बनाया है, जिसमें वह बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। अगर आप कोरसेट गाउन पहनना चाहती हैं तो ऐसे में लेसी कोरसेट लुक को कैरी करना काफी अच्छा रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें:श्रद्धा कपूर की खूबसूरत स्किन का ब्यूटी सीक्रेट हो गया है रिवील

हालांकि कोरसेट गाउन में एक स्टेटमेंट लुक पाने के लिए आप मेकअप को थोड़ा बोल्ड रख सकती हैं। वहीं एसेसरीज को मिनिमल ही रखें। वहीं हेयर्स को आप ओपन रखने के अलावा साइड मैसी फिशटेल ब्रेड भी बना सकती हैं। यह आपके लुक को और भी ज्यादा एलीगेंट बनाएगा।

तो अब आप इस समर सीजन में किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का कोरसेट लुक रिक्रिएट करना पसंद करेंगी, यह हमें फेसबुक पेज पर जरूर बताइएगा।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP