कोरसेट एक ऐसा स्टाइल है, जिसे अक्सर महिलाएं बेल्ट या टॉप के रूप में पहनना काफी पसंद करती है। लेकिन अगर आप कोरसेट को एक ट्विस्ट के साथ पहनना चाहती हैं तो ऐसे में कोरसेट गाउन पहनना भी एक अच्छा विचार हो सकता है। आमतौर पर नाइट पार्टी में गाउन पहनना एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। लेकिन अगर आप गाउन को एक डिफरेंट स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में कोरसेट गाउन पहन सकती हैं। यह इन दिनों काफी ट्रेंड में है और बॉलीवुड डीवाज भी कोरसेट गाउन को पहनना पसंद कर रही हैं।
आप कोरसेट गाउन में कई तरह के स्टाइल से लेकर कलर्स आदि को भी सलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरह से कोरसेट गाउन को स्टाइल करें तो ऐसे में आप बॉलीवुड डीवाज के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। श्रद्धा कपूर से लेकर सोनम कपूर तक ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो कोरसेट गाउन में अपने लुक को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। ऐसे में उनके लुक्स को आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं और स्टाइलिश लुक कैरी कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड डीवाज के कुछ बेहतरीन कोरसेट गाउन लुक्स-
आलिया भट्ट
अगर आप नाइट पार्टी में कोरसेट गाउन को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आलिया भट्ट के इस लुक से आईडिया लिया जा सकता है। इस लुक में आलिया ने ट्यूब स्टाइल ब्लैक कलर का स्पार्कलिंग गाउन कैरी किया है। अगर आप भी आलिया की तरह शाइनी कोरसेट गाउन पहन रही हैं तो ऐसे में आईज पर अधिक फोकस करें। इस लुक में स्मोकी आईज लुक काफी अच्छा लगता है, वहीं एसेसरीज को मिनिमम रखें, ताकि आपकी आंखें अधिक हाईलाइट हो सकें।
इसे जरूर पढ़ें:एक ही तरह की ड्रेपिंग करके हो गई हैं बोर, तो साड़ी ड्रेप करने के ये 5 तरीके जानें
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने भी ट्यूब स्टाइल कोरसेट गाउन को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इस तरह के कोरसेट गाउन को डे टाइम से लेकर नाइट टाइम में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसके साथ आप लाइट पेंडेंट पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। वहीं डे टाइम में आप मेकअप को लाइट रखें, जबकि नाइट में अपने स्टाइल को स्टेटमेंट लुक देने के लिए आप रेड या अन्य बोल्ड लिपस्टिक को कैरी कर सकती हैं।
रूबीना दिलैक
अगर आप कोरसेट गाउन को अधिक फेमिनिन लुक में कैरी करना चाहती हैं और उससे एक प्रिंसेस स्टाइल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप रूबीन दिलैक के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में रूबीना ने स्काई ब्लू कलर के कोरसेट गाउन को कैरी किया है, जिसे बॉटम से ट्यूल लुक दिया गया है। रूबीना की तरह आप अपने गाउन में पफ स्लीव्स को स्टाइल करें। इसके साथ स्टेटमेंट नेकपीस आपके लुक को खास बनाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:Fashion Hacks: अपने भारी लहंगे के वजन को इस तरह करें कम
सोनम कपूर
बॉलीवुड की स्टाइल डीवा मानी जाने वाली सोनम कपूर ने कोरसेट गाउन को बेहद ही सिंपल तरीके से कैरी किया है। उन्होंने ब्लैक स्वीटहार्ट नेकलाइन फुल स्लीव्स कोरसेट गाउन को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। अगर आप भी सोनम की तरह एक सिंपल तरीके से कोरसेट गाउन को कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में अपनी एसेसरीज और मेकअप से लुक को खास बनाएं। आप सोनम की तरह चोकर को स्टाइल करें। वहीं गाउन में ब्लैक की जगह व्हाइट कलर को भी कैरी किया जा सकता है।
Recommended Video
तो आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस का कौन सा कोरसेट गाउन सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों