जान्हवी कपूर से लेकर कियारा आडवाणी तक कैरी कर चुकी हैं प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट, देखें तस्वीरें

अगर आप अपने आउटफिट को एक स्टाइलिश ट्विस्ट देना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं।

plugging neck designs main

अमूमन लड़कियों की यह इच्छा होती है कि वह अपने सिंपल आउटफिट को भी कुछ इस तरह कैरी करें कि वह उसमें बेहद स्टाइलिश नजर आएं। आमतौर पर लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए महंगे ब्रांडेड आउटफिट खरीदती हैं। जिसमें उनके काफी पैसे खर्च हो जाते हैं, हालांकि हर बार आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो अपने सिंपल आउटफिट की नेकलाइन को एक स्टाइलिश ट्विस्ट देकर गार्जियस लुक पा सकती हैं। जी हां, गाउन से लेकर ब्लाउज डिजाइन में आप प्लंजिंग नेकलाइन को ट्राई करें। यह नेकलाइन थोड़ा डीप होती है, लेकिन इसमें आपका लुक बेहद ही गार्जियस लगता है। कई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर इस नेकलाइन आउटफिट में नजर आ चुकी हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं-

जान्हवी कपूर

plugging neck designs inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर प्लंजिंग नेकलाइन को बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करती है। इस लुक में भी जान्हवी ने मैटेलिक गाउन को कैरी किया है। इस स्लीवलेस गाउन का प्लंजिंग नेकलाइन बेहद ही गार्जियस लग रहा है। वहीं मेकअप में जान्हवी ने आईज को हल्का शिमरी लुक दिया है, वहीं लिप्स पर लाइट ब्राउन लिपस्टिक कैरी की है। हेयर्स में जान्हवी ने ओपन कर्ल्स लुक कैरी किया है।

कियारा आडवाणी

plugging neck designs inside

प्लंजिंग नेकलाइन में आप एक एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक भी पा सकती हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का यह लुक कुछ ऐसा ही है। इस लुक में कियारा ने लाइट पिंक और स्काई ब्लू कलर का बेहद ही ब्यूटीफुल लहंगा पहना है। जिसके ब्लाउज को कियारा ने प्लंजिंग नेकलाइन लुक दिया है। इस लहंगे के साथ कियारा ने पोल्की थ्री लेयर नेकपीस को टीमअप किया है।

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में हो रही है ड्राई स्किन तो इन 5 ग्लिसरीन हैक्स से मिलेगी राहत

दीपिका पादुकोण

plugging neck designs inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज भी बेहद ब्यूटीफुल व एलीगेंट लुक दे रहा है। आमतौर पर प्लंजिंग नेकलाइन को स्लीवलेस आउटफिट के साथ कैरी किया जाता है। लेकिन दीपिका ने फुल स्लीव्स पिंक ब्लाउज के साथ प्लंजिंग नेकलाइन को कैरी किया है। इस पिंक साड़ी के साथ दीपिका ने लेयर्ड नेकपीस और बिग स्टड पहने हैं। वहीं मेकअप में दीपिका ने विंग्ड आईलाइनर लुक और पोनीटेल बनाया है।

मलाइका अरोड़ा

plugging neck designs inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट काफी पसंद है। वह इंडियन वियर साड़ी के ब्लाउज से लेकर गाउन व शॉर्ट ड्रेसेस में प्लंजिंग नेकलाइन को कई बार कैरी कर चुकी हैं। इस लुक में मलाइका ने प्लंजिंग नेकलाइन पैंट सूट पहना है। मलाइका ने डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया हुआ प्लंजिंग नेकलाइन रफल्स टॉप के साथ बेल बॉटम पैंट को टीमअप किया है। इस रफल्स प्लंजिंग नेकलाइन टॉप को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए स्लीव्स को ऑफ शोल्डर लुक दिया गया है। इस पैंट सूट के साथ मलाइका ने स्लीक हेयर, बोल्ड स्मोकी आई और न्यूड लिप्स लुक दिया है।

आपको इनमें से किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP