herzindagi
saree styles

साड़ी क्वीन मौनी रॉय के स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन

अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो एक बार मौनी रॉय के इन साड़ी लुक्स से जरूर इंस्पिरेशन लें।
Editorial
Updated:- 2022-03-10, 16:19 IST

शादी हो या किसी भी तरह की पार्टी हर जगह महिलाएं अपने आप को खूबसूरत और अलग दिखाने के लिए अच्छी ड्रेसेस को पहनना पसंद करती हैं और उसमें महिलाओं की सबसे पहली पसंद साड़ी होती है। क्योंकि साड़ी में हर कोई ग्लैमरस और खूबसूरत लगता है। अक्सर महिलाएं सेलेब्स को देखकर भी साड़ी पहनने का मन बना लेती हैं।

मौनी रॉय की शादी इसी साल जनवरी में हुई है। शादी के बाद से मौनी और भी ग्लैमरस हो गई हैं। वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालती रहती हैं फिर चाहे, वह प्रोफेशनल हो या पर्सनल। मौनी रॉय अक्सर साड़ियों में ही दिखाई देती है। उनके पास एक बेहद खूबसूरत साड़ियों का कलेक्शन है। वह हर तरह की साड़ियों को कैरी करती हैं। मौनी रॉय के इन साड़ी लुक्स से आपको भी एक डिफरेंट लुक मिल सकता है।

शिमरी साड़ी लुक

mouni roy saree

हाल ही में एक फोटोशूट के दौरान मौनी रॉय ने गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी पहनी। जिसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। जिसे उन्होंने स्मोकी मेकअप के साथ कंप्लीट किया। एक्ट्रेस ने बालों को खुला छोड़ा था। मौनी रॉय के इस लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

टिप्स

  • कॉकटेल जैसी पार्टियों के लिए मौनी रॉय का यह लुक एकदम परफेक्ट है। आप इस साड़ी के साथ छोटे इयररिंग ट्राई कर सकती हैं।
  • आप अपना मेकअप साड़ी के कलर के अनुसार ही रखें।

सीक्वेंस वर्क साड़ी

mouni roy saree tips

फैशन के इस दौर में सीक्वेंस वर्क साड़ी लोगों को बेहद पसंद आती है। इस वर्क में साड़ी से लेकर लहंगा तक बेहद खूबसूरत दिखता है। मौनी रॉय भी सीक्वेंस वर्क साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्लश पिंक साड़ी में वह बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, जिसके साथ उन्होंने मेकअप लुक भी ग्लॉसी रखा है, जो साड़ी के साथ मैच कर रहा है। पार्टी में आप भी मौनी रॉय का यह साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।

टिप्स

  • इस साड़ी के साथ पतला नेकलेस भी ट्राई किया जा सकता है, जो आपको एक मॉडर्न ट्रेडिशनल लुक देगा।
  • इस साड़ी में आप अपना मेकअप हल्का और ग्लॉसी रखें।

इसे भी पढ़ें :Summer Saree Fashion: देखें नए प्रिंट्स और स्‍टाइल

पीले रंग की रफल साड़ी

tips mouni roy saree

मौनी रॉय की पीले रंग की जॉर्जेट की यह साड़ी बेहद ही आकर्षित कर रही है। जॉर्जेट की इस साड़ी के बॉर्डर पर रफल बना हुआ है। स्लीवलेस ब्लाउज़ और लेयर्ड ब्रेड हेयरस्टाइल, इस लुक पर चार चांद लगा रहा है।

टिप्स

  • आप इस लुक को समर सीजन के किसी भी फंक्शन में रिक्रिएट कर सकती हैं।
  • अगर आप किसी की हल्दी में जा रही हैं तो भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं, चाहें तो आप इसमें अपने बालों को ओपन रख सकती हैं।

मैटेलिक ब्राउन कलर साड़ी

mouni roy saree new collection

मौनी रॉय की यह साड़ी मैटेलिक ब्राउन कलर की है। इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। बालों को ओपन रखते हुए उन्होंने एक पतला सा मांग टीका पहना है। जो उनके लुक को एक मॉडर्न ट्विस्ट दे रहा है । इस तरह की साड़ी में आपका प्रॉपर फिगर दिखता है, जिसकी वजह से साड़ी में आप और भी ज्यादा गॉर्जियस दिखती हैं।(ऑफ शोल्डर ड्रेस की मदद से पाना है स्टाइलिश लुक)

टिप्स

  • साड़ी का कलर आप अपने पसंद के अनुसार रखें।
  • आप चाहे तो इसमें अपने बालों को कर्ल भी सकती हैं।
  • इस साड़ी पर स्लीवलेस ब्लाउज भी ट्राई किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :साड़ी और लहंगे के साथ पहने ऐसे ट्रेडिशनल ब्लाउज़

रजवाड़ा साड़ी लुक

new saree collection

मौनी रॉय का यह साड़ी लुक बिल्कुल रजवाड़ों जैसा लग रहा है। इसमें मौनी ने पेस्टल हरे रंग की साड़ी को पहना है। इसे उन्होंने पफ स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज़ और सिग्नेचर गोल्डन कमर बेल्ट के साथ पेयर किया है। मैचिंग डायमंड इयररिंग, बैंगल और रजवाड़ा मांग टीका के साथ अपनी साड़ी को स्टाइल किया है। आप इसे शादी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

टिप्स

  • इस साड़ी में यूनिक लुक के लिए आप चाहे तो चोकर भी ट्राई कर सकती हैं। ध्यान रहे अगर आप चोकर पहन रही है तो उसके साथ इयररिंग को कैरी ना करें।
  • आप चाहे तो इस साड़ी को नॉर्मल भी कैरी कर सकती हैं।

यह लेख पढ़कर आपको अंदाजा लग गया होगा, मौनी रॉय के पास साड़ियों का कलेक्शन बहुत अच्छा है तो अब आप इनमें से कौन सी साड़ी को रिक्रिएट करना चाहेंगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। फैशन से जुड़े और लेखों के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।