किसी भी महिला के एसेसरीज वार्डरोब में ईयररिंग्स ना हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आमतौर पर हर महिला के पास डिफरेंट स्टाइल के ईयररिंग्स होते ही है। हालांकि जब भी ईयररिंग्स की बात आती है तो कुछ महिलाएं अधिकतर गोल्ड या डायमंड के ईयररिंग्स को पहनना ही पसंद करती है। यकीनन इस तरह के ईयररिंग्स काफी महंगे होते हैं और देखने में भी अच्छे लगते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार इसे ही अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। दरअसल, इन दिनों मार्केट में आपको ईयररिंग्स की कई बेहतरीन वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इन ईयररिंग्स की मदद से आप खुद का एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं। इन ईयररिंग्स में आपको छोटे ईयररिंग्स से लेकर काफी बड़े साइज में ईयररिंग्स मिल जाएंगे। जिन्हें डिफरेंट तरीके से स्टाइल करके पहना जा सकता है। अगर आप ईयररिंग्स के डिफरेंट स्टाइल्स के बारे में नहीं जानती हैं तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बता रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी इन डिफरेंट स्टाइल ईयररिंग्स को अपने लुक का हिस्सा जरूर बनाना चाहेंगी-
स्टड ईयररिंग्स आमतौर पर साइज में छोटी होती है और इसलिए इन्हें कई तरह से पहना जा सकता है। आप चाहें तो इसे केजुअल में ऐसे ही पहनें या फिर एक ब्यूटीफुल नेकपीस के साथ स्टड ईयररिंग्स को टीमअप करें। यह आपको एक क्लासी लुक देते हैं।
इसे भी पढ़ें: लहंगे के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन के ईयरिंग पहनकर दिखें और भी स्टाइलिश
ईयरकफ ईयररिंग्स का एक ऐसा डिजाइन है, जिसे पिछले काफी समय से पसंद किया जाने लगा है। ये इयर कफ आपको एक स्टाइलिश लुक देते हैं और मार्केट में यह आपको अलग-अलग शेप, थीम और डिजाइन में उपलब्ध हैं। ईयर कफ आपके कान के अधिकतम हिस्से को कवर करते हैं।
हग्गी इर्यररिंग वास्तव में हूप्स ईयररिंग्स का ही एक छोटा वर्जन है, जो आपके ईयरलोब के करीब होता है। हग्गी ईयररिंग्स आपके कान को कवर करते हैं। डेली यूज में हग्गी इर्यररिंग पहनना अच्छा आईडिया है। (ये 5 स्टाइलिश एक्सेसरीज अपनाएं)
हूप्स ईयररिंग्स आमतौर पर किसी भी मेटल के बने हुए सर्कुलर बैंड की तरह होते हैं। यह देखने में एक बिग रिंग की तरह नजर आते हैं और देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। चूंकि यह वजन में काफी हल्के होते हैं, इसलिए इन्हें काफी आसानी से पहना जा सकता है। राउंड हूप्स को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इन दिनों डिफरेंट कलर्स व डिजाइन का यूज किया जाने लगा है। (मोस्ट स्टाइलिश हूप ईयररिंग्स)
ड्रॉप ईयररिंग एक स्मॉल राउंड या पर्ल शेप्ड ड्रॉप की तरह होता है, जो पूरे कान की बाली के नीचे लटकता है। यह आपको एक डिफरेंट और क्लासी लुक देता है और किसी भी पार्टी में आप इसे पहनकर अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन ईयरिंग्स से आने वाले शादी के सीज़न में लगाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद
डैंगल ईयररिंग एक बेहद स्टाइलिश ईयररिंग्स में से एक है और आप इसे केजुअलस से लेकर ऑफिस तक इसे पहन सकती हैं। डैंगल ईयररिंग एक ऐसा ईयररिंग है, जो इयरलोब के छेद से लटकता है और लटकते हुए उसमें एक मूवमेंट भी होता है। जिसके कारण यह काफी स्टाइलिश नजर आता है। (नीता अंबानी के ज्वैलरी कलेक्शन)
आपको ईयररिंग का कौन सा स्टाइल अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik,memysha.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।