टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया से घर-घर में गोपी के नाम से जाने जानी वाली देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। वैसे तो देवोलीना कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं, लेकिन पिछले दिनों जब वह बिग बॉस 13 में नजर आई तो उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। बिग बॉस के घर में देवोलीना और रश्मि की दोस्ती को भी काफी पसंद किया। वैसे तो देवोलीना छोटे परदे पर अपने किरदार के अनुसार की कपड़े व एसेसरीज आदि कैरी करती हैं, लेकिन बिग बॉस के घर में उनका स्टाइलिश अवतार भी लोगों को देखने को मिला। आपको शायद पता ना हो लेकिन रियल लाइफ में देवोलीना काफी स्टाइलिश अंदाज में रहती हैं। वह ना सिर्फ अपने आउटफिट बल्कि मेकअप व एसेसरीज के साथ भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकांउट पर आपको इसकी झलक आसानी से मिल जाएगी।
इसलिए अगर आप अपने आउटफिट में बदलाव किए बिना अपने लुक को एन्हांस करना चाहती हैं तो देवोलीना की तरह अपनी एसेसरीज में थोड़ा चेंज लेकर आएं। देवोलीना को एसेसरीज में ईयररिंग से खासा लगाव है। वह अपने लुक्स को चेंज करने के लिए डिफरेंट स्टाइल के ईयररिंग्स कैरी करती हैं। तो चलिए आज हम आपको देवोलीना के डिफरेंट स्टाइल ईयररिंग्स लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी जरूर पसंद आएंगे-
रॉयल ईयररिंग
इस लुक में यकीनन देवोलीना के ईयररिंग काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। देवोलीना ने केजुअल वाइट आउटफिट कैरी किया है लेकिन ईयररिंग काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इस लुक में देवोलीना ने shopping_tweets ब्रांड के Mughal-E-Azam कलेक्शन के ईयररिंग पहने हैं। इन रॉयल ईयररिंग्स का लुक देखते ही बनता है।
इसे भी पढ़ें:देवोलीना की सोसायटी में एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव, देवोलीना भी होम क्वारंटीन में
शेल ईयररिंग्स
अगर आप सच में ईयररिंग्स के जरिए अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो देवोलीना के इस लुक को देखिए। इस लुक के देवोलीना ने प्रिंटेड आउटफिट कैरी किया है, लेकिन उसके साथ जो हूप्स स्टाइल ईयररिंग्स पहने हैं, वह बेहद ही खास है। इस लुक में देवोलीना ने shopping_tweets ब्रांड के Shell earrings पहने हैं। shells की मदद से बने इन ईयररिंग्स का स्टाइल यकीनन काफी अलग है।
लॉन्ग ईयररिंग्स
अगर आप सिंपल तरीके से भी ईयररिंग्स को बेहद खूबसूरत अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो आपको देवोलीना का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में देवोलीना ने लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी किए है। इस तरह के ईयररिंग लुक को आप केजुअल से लेकर पार्टी में किसी भी तरह पहन सकती हैं।
फुलवारी ईयररिंग
इस लुक में देवोलीना ने भले ही केजुअल वियर कैरी किया है, लेकिन उनके ईयररिंग्स काफी अच्छे लग रहे हैं। इस लुक में देवोलीना ने shopping_tweets ब्रांड के PHULWARI कलेक्शन के ईयररिंग्स कैरी किए हैं। इन ईयररिंग्स का डिजाइन बेहद ही खूबसूरत है और यह यकीनन किसी भी महिला पर बेहद ही अच्छा लगेगा। मल्टीकलर होने के कारण आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Devoleena Bhattacharjee नहीं दे रहीं अपनी सबसे अच्छी दोस्त रश्मि देसाई के फोन का जवाब, क्या है वजह, जानिए
हूप्स ईयररिंग्स
राउंड हूप्स ईयररिंग्स का लुक यकीनन हर किसी को काफी पसंद आता है। लेकिन इस लुक में देवोलीना ने राउंड ईयररिंग्स को एक ट्विस्ट के साथ कैरी किया है। इस लुक में देवोलीना ने silveraysofficial ब्रांड के ईयररिंग्स पहने हैं। इन हूप्स ईयररिंग्स में shells का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके लुक को और भी खास बना रहा है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों