जानें, किस तरह के नेकलाइन के साथ कैसा नेकलेस करता है सूट

नेकलेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न आउटफिट पर भी खूब अच्छा लगता है। सिंपल सी ड्रेस के साथ अगर नेकलेस पहना जाए तो वाकई ड्रेस बहुत महंगी और हैवी लगती है।

what kind of necklace suits with necklines main

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि नेकलेस को किसी भी ड्रेस के साथ पहनकर आप उस ड्रेस को खास बना सकती हैं। नेकलेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न आउटफिट पर भी खूब अच्छा लगता है। सिंपल सी ड्रेस के साथ अगर नेकलेस पहना जाए तो वाकई ड्रेस बहुत महंगी और हैवी लगती है। अगर आप बॉलीवुड गलियारों में झाकेंगी तो आपको दिखेगा की सेलेब्स भी नेकलेस को कैरी करने में किसी से पीछे नहीं है। बल्कि आजकल तो कई फिल्मों के भी एक्ट्रेस नेकलेस कैरी करते हुए दिखती हैं। लेकिन कई बार लड़कियां मार्किट से नेकलेस खरीद तो लेती हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि किस ड्रेस के साथ कैसा नेकलेस पहनना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको न सिर्फ आउटफिट बल्कि नेकलाइन के हिसाब से बेस्ट नेकलेस बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:सबसे डिफ्रेंट दिखने के लिए ट्राई करें मिनिमल जूलरी, मिलेंगे ढ़ेरो कॉम्प्लीमेंट

हॉल्टर नेकलाइन्स

what kind of necklace suits with necklines inside

यह बहुत ही क्लासी और कूल नेकलाइन होता है। इसलिए इसके साथ ऐसा नेकलेस कैरी करना चाहिए जो इस नेकलाइन की शोभा और बढ़ाए। इसमें गर्दन बहुत पतली दिखती है इसीलिए इसके साथ पतली डोरी या चेन वाले नेकलेस पहनें। आजकल मिनिमल जूलरी ट्रेंड में हैं और वह इसमें बहुत अच्छी लगती है।

एसिमेट्रिकल नेकलाइन्स

इस तरह का नेकलाइन हर बॉडी पर सूट करता है। यह नेकलाइन गर्दन से बहुत खुला हुआ होता है इसलिए इसमें थोड़ी हैवी नेकलेस पहनने की जरूरत होती है। इस तरह की नेकलाइन के साथ एसिमेट्रिकल नेकलेस खूब सूट करता है।

बोट नेक

what kind of necklace suits with necklines inside

बोट नेक गले तक सटा होता है और कंधों के दोनों तरफ पर यह खत्म होता है। इस तरह के नेक के साथ लॉन्ग नेकलेस काफी कूल लगते हैं। अगर आप चाहें तो इस नेक के साथ वेस्टर्न जूलरी पहन सकते हैं। अगर आप चाहें तो कॉलर्ड नेकपीस भी ट्राई कर सकती हैं।

हाई नेक

what kind of necklace suits with necklines inside

हाई नेक आजकल खूब चलन में है। अगर आप इस तरह के नेक के साथ नेकलेस को लेकर कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो हेवी चोकर कैरी करें। ये आपके लुक में वाकई चार चांद लगा देगा।

इसे भी पढ़ें:आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्‍ली की ये मार्केट हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन

कॉलर शर्ट

what kind of necklace suits with necklines inside

इस तरह के आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करने के काफी चांस होते हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ मल्टी लेयर वाला नेकलेस काफी सूट करता है। हैवी नेकलेस पहनकर आप इस ड्रेस को पार्टी में भी पहन सकती हैं। कॉलर वाली शर्ट के साथ हेवी कुंदन वाला सेट भी खूब फबता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP