करण जौहर हमेशा से परदे पर बेहतरीन लव स्टोरीज को लाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हिन्दी सिनेमा को कई बेहतरीन लव स्टोरीज दी हैं। एक वक्त पर करण जौहर की फिल्मों में शाहरुख खान-काजोल की जोड़ी ने बड़े परदे पर जबरदस्त धमाल मचाया है। कुछ वक्त पहले, कई साल बाद करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से लव स्टोरीज के जॉनर में वापिसी की थी। इस फिल्म को ऑडियन्स ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी और गाने सभी दमदार थे। अब एक बार फिर करण जौहर एक नई लव स्टोरी लेकर आने वाले हैं। करण ने अपनी अगली रोमांटिक फिल्म 'चांद मेरा दिल' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। कल करण जौहर ने ऑडियन्स को हिंट देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि आज वह प्यार... इश्क और मोहब्बत से भरपूर एक नई फिल्म का ऐलान करने जा रहे हैं और अब फाइनली करण ने फिल्म की जानकारी दे दी है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
View this post on Instagram
करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म 'चांद मेरा दिल' का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य मुख्य भूमिकाओं में होंगे। करण ने फिल्म का अनाउंसमेंट पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा है, "हमारे पास दो चांद हैं, जो एक इंटेस और पैशेनट लव स्टोरी लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं...जैसी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी...प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है...।" फिल्म को विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है और यह साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। करण ने चार पोस्टर साझा किए हैं। फिल्म के अलग-अलग पोस्टर्स में अनन्या और लक्ष्य की केमिस्ट्री काफी शानदार दिख रही है।
यह भी पढ़ें- दिल से एकदम इंडियन हैं ग्लैमरस अनन्या पांडे, बुरी नजर से बचने के लिए करती हैं यह काम
View this post on Instagram
करण जौहर ने कल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वह आज अपनी नई रोमांटिक फिल्म अनाउंस करने वाले हैं। उन्होंने लिखा था, "प्यार..इश्क..मोहब्बत..हमने धर्मा प्रोडक्शन के जरिए, हमेशा लव स्टोरीज को पेशन और कम्पेशन के साथ बताया है..हम उस तरह की लव स्टोरीज को परदे पर उतारने को कोशिश करते हैं जिससे ऑडियन्स कनेक्ट कर सके और साथ ही हम हमेशा दिलों में रहने वाले म्यूजिक के जरिए, ऑडियन्स को एंटरटेन करने की कोशिश करते हैं। कुछ वक्त के बाद हम एक नई यंग कास्ट के साथ एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं...इसके बारे में हम कल अनाउंस करेंगे।"
आपको फिल्म 'Chand Mera Dil'का कितना इंतजार है और आप फिल्म के लिए कितने एक्साइटेंड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।