साल 2024 में बड़े परदे पर कुछ फिल्मों का जलवा रहा। इन्हीं में से एक फिल्म स्त्री 2 थी। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। मैडॉक फिल्म्स की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म साल 2024 की सबसे ज्याका कमई करने वाली फिल्मों में से एक थी और ऑडियन्स को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा, मुंज्या और भेड़िया जैसी फिल्में भी मैडॉक फिल्म्स की हिट फिल्मों में शुमार हैं और ऑडियन्स इनके अगले पार्ट को देखने के लिए भी बेताब है। अगर आप भी इन हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के फैन हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। 'स्त्री 3' , 'भेड़िया 2' से लेकर 'महा मुंज्या' तक, आने वाले सालों में कई हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का जलवा देखने को मिलने वाला है। इन फिल्मों की रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
इस दिन रिलीज होगी 'स्त्री 3'
View this post on Instagram
राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 3', 13 अगस्त,2027 को बड़े परदे पर दस्तक देगी। यूं तो इससे पहले फिल्म के दोनों पार्ट्स की ऑडियन्स को पसंद आए थे लेकिन इनमें 'स्त्री 2' जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त डोज था और यही वजह थी कि फिल्म को फैंस ने इतना प्यार दिया था। 'स्त्री 2' की कहानी चंदेरी शहर के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें गांव वाले सिरकटे के आतंक से लोग परेशान थे। 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार का कैमियो था। ऐसे में फैंस अगले पार्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
इन फिल्मों की रिलीज डेट भी हुई अनाउंस
View this post on Instagram
'स्त्री 3' के साथ मैडॉक फिल्म्स की और भी कई फिल्मों की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है। वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया 2', 14 अगस्त, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही, मैडॉक फिल्म्स फैंस के लिए, एक और हॉरर फिल्म 'चामुंडा' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 4 दिसंबर, 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा, साल 2024 की हिट फिल्म 'मुंज्या' का सीक्वल, 'महा मुंज्या' 24 दिसंबर, 2027 को रिलीज को होगा। इसके साथ ही, हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में दो महायुद्ध की भी अनाउंसमेंट हुई है। पहला महायुद्ध 11 अगस्त 2028 को और दूसरा महायुद्ध 18 अक्टूबर, 2028 को रिलीज होगा।यह भी पढ़ें- Paatal Lok Season 2 Teaser Out: एक कीड़ा मारा तो खेल खत्म?.. पाताल लोक 2 के टीजर में जयदीप अहलावत का दिखा जबर्दस्त अंदाज
आपको श्रद्धा कपूर कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/ Maddock Films, Shraddha Kapoor
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों