Paatal Lok Season 2 Teaser Out: वेब सीरीज पाताल लोक के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर यह सीरीज में दर्शकों में जोश भर दिया था। इसके बाद से ही लोगों को काफी वक्त से पाताल लोक के दूसरे सीजन का इंतजार था। आखिरकार मेकर्स ने पाताल लोक 2 का टीजर आउट कर दिया है। टीजर आते ही फैन्स को अब सीरीज का इंतजार है। टीजर में जयदीप अहलावत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार खेल पहले से ज्यादा खूनी और खूंखार होने वाला है।
इस टीजर में एक्टर एक छोटी सी कहानी सुनाते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें वह एक कीड़े की कहानी सुनाते हुए नजर आते हैं। इसी के साथ आइए टीजर की ओर एक नजर डाल लेते हैं।
पाताल लोक 2 का कैसा है टीजर?
View this post on Instagram
इस सीरीज के टीजर में एक्टर जयदीप अहलावत एक छोटी सी कहानी सुनाते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें वह लिफ्ट में एंट्री लेते हुए एक कीड़े की कहानी सुनाते नजर आते हैं, जो एक आदमी को काट लेता है। आदमी उसे मार भी देता है। इसके बाद वह आदमी लोगों की नजर में हीरो बन जाता है। कहानी में जयदीप ने आगे कहा कि एक दिन फिर से कीड़ा आता है, पर इस बार एक नहीं हजारों कीड़े आते हैं। और इसी पर टीजर खत्म हो जाता है। इस टीजर में जयदीप का वॉइसओवर बेहद शानदार है।
इसे भी पढ़ें-साल 2025 में तहलका मचाएंगी ये वेब सीरीज, तीसरी वाली का फैंस कर रहे हैं बेताबी से इंतजार
पाताल लोक 2 टीजर आते ही लोगों का ऐसा रहा रिएक्शन
View this post on Instagram
पाताल लोक 2 के टीजर को रीलिज करते हुए मेकर्स ने पोस्ट में लिखा है- ‘पी फॉर पाताल लोक, नया सीजन, 17 जनवरी।’ इसके बाद से टीजर को लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। पाताल लोक 2 के टीजर पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- नरक की यात्रा। वहीं दूसरे ने, वेलकम टू पाताल लोक लिखकर कमेंट में दिलचस्पी दिखाई है। इसके अलावा, अन्य यूजर ने इसे देख कर डर जाहिर करते हुए लिखा- ‘ये इतना डर सा क्यों लग रहा है मुझे’।
इसी के साथ, कुछ लोग पाताल लोक 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट पूछते हुए भी नजर आए हैं और कुछ लोगों ने जयदीप अहलावत की एक्टिंग और उनके अंदाज की भी जमकर तारीफ की है।
इसे भी पढ़ें-बोरियत को कहें बाय-बाय! फ्री टाइम में देखें ये धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों