श्रद्धा कपूर की फिल्म Stree 2, कुछ दिन पहले रिलीज हुई। इस फिल्म का पहला पार्ट 2018 में आया था और सुपरहिट हुआ था। लेकिन, बात अगर Stree 2 की करें, तो इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी और फिल्म में सभी किरदारों की एक्टिंग धमाकेदार है। साथ ही, फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का भी फायदा मिला है। यह फिल्म, श्रद्धा के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है। इसी बीच, एक्ट्रेस को एक और प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है। खबरों की मानें तो श्रध्दा जल्द की एक सुपरहिट फिल्म के अगले पार्ट में नजर आने वाली हैं। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।
View this post on Instagram
लंबे समय से ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' को लेकर चर्चा हो रही है। फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं और अब फिल्म की कास्टिंग से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो श्रद्धा कपूर, इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। 'स्त्री 2' सुपरहिट होने के बाद, श्रद्धा की झोली में कई फिल्मों के ऑफर बताए जा रहे हैं और इनमें से एक ऋतिक रोशन की फिल्म, 'कृष 4' भी है। चर्चा है कि फिल्म 'कृष 4' के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को फिल्म के लिए अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म के इस पार्ट में श्रद्धा ने प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस कर दिया है।
View this post on Instagram
फिल्म 'कृष 4' को लेकर लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं। इसकी कहानी राकेश रोशन लिख चुके हैं और लंबे वक्त से फिल्म का प्री-प्रोडक्श का काम चल रहा है। यह ऋतिक के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि कृष फ्रेंचाइज की इस सुपरहीरो फिल्म में श्रध्दा कपूर के हाथों में भी कुछ सुपरपॉवर हो सकती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को इस रोल में देखना दिलचस्प रहेगा। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- समंदर किनारे घर से लेकर लग्जरी कार तक, करोड़ों की मालकिन हैं 'स्त्री 2' की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, जानें नेटवर्थ
आपको श्रद्धा कपूर कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।