herzindagi
story behind bollywood song ek do tin char panch

'एक दो तीन' गाने के पीछे की कहानी है बेहद दिलचस्प, आप भी जानें

तेजाब फिल्म का एक दो तीन गाना एक जमाने में हर किसी के जुबां पर चढ़ा हुआ था। बता दें कि इस सुपरहिट गाने के पीछे एक दिलचस्प कहानी छिपी हुई है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-02, 15:16 IST

साल 1988 में आई फिल्म तेजाब जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित को एक नई पहचान मिली और वह बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल हुईं। तेजाब फिल्म की स्टोरी और डायलॉग से ज्यादा फिल्म का एक गाना एक दो तीन मशहूर हुआ। यह गाना उस दौर का सुपरहिट सॉन्ग था, जिसकी मदद से मेकर्स ने खूब कमाई की थी। एक दो तीन गाना उस दौर में ही नहीं आज के दशक की भी सुपरहिट सॉन्ग है, तभी तो सालों बाद बाघी 2 में इस गाने को आइटम सॉन्ग के रूप में फिल्माया गया। बता दें कि एक दो तीन गाने के पीछे कई दिलचस्प बातें छुपी है, यदि आप भी फिल्मों और गाने के पीछे की स्टोरी जानने में रुचि रखते हैं, तो आज हम आपको एक दो तीन गाना कैसे बना इसके बारे में बताएंगे।

एक दो तीन गाने के बारे में

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की म्यूजिक डायरेक्शन में बनी और लेखक जावेद अख्तर द्वारा लिखी गई गीत एक दो तीन 1988 की सबसे हीट गीत में से एक थी। इस गाने को लिखने से पहले लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने म्यूजिक बनाया और जावेद अख्तर के सामने एक दो तीन गुनगुनाया। जावेद साहाब गाना लिखने के लिए लगातार एक दो तीन गुनगुनाते रहे। गिनती गुनगुनाते हुए उन्होंने पूरा एक से लेकर तेरह तक गुनगुनाया। जैसे तैसे कर गाने का मुखड़ा तैयार हुआ। गाने के मुखड़े के बाद जावेद अख्तर ने एक एक तारीख को महीने का दिन बताते हुए गीत का अंतरा लिखा। गाना गुनगुनाते हुए पूरे गीत का बोल तैयार हुआ जिसे नब्बे के दशक की मशहूर गायिका अल्का याग्निक के द्वारा गाया गया।

पहली बार दिया गया बेस्ट कोरियोग्राफ ऑफ द ईयर का अवार्ड 

story behind tezaab film ek do teen song

साल 1988 में एक दो तीन गाना इतना ज्यादा हिट हुआ था कि इस गाने को लिखने वाले से लेकर गाने वाले सभी को फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें कि अल्का याग्निक को फिल्म फेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड दिया गया। वहीं, इस गाने को कोरियोग्राफ करने वाली कोरियोग्राफर सरोज खान को पहली बार फिल्म फेयर बेस्ट कोरियोग्राफी ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड में किसी को भी फिल्म फेयर की ओर से बेस्ट कोरियोग्राफ ऑफ द ईयर का अवार्ड से सम्मानित नहीं किया गया था (माधुरी दीक्षित)।

इसे भी पढ़ें: Animal Movie Song: कौन हैं अर्जन वैली? जिसपर लिखा गया है संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल का गाना, जानें इसका मतलब 

एक दो तीन का मेल वर्जन भी रहा सुपरहिट

अल्का याग्निक द्वारा गाए एक दो तीन के सुपर हिट होने के बाद फिल्म के मेकर्स ने इस गाने का मेल वर्जन भी निकाला। मेल वर्जन निकलने के पीछे मेकर्स की स्ट्रेटजी थी कि दर्शकों को बार-बार सिनेमा घरों में वापस लाना। चुकीं, 1988 के दशक में केबल टीवी की शुरुआत हुई थी और उसमें भी सिर्फ 1 ही चैनल दूरदर्शन ही बस आता था। एक दो तीन गाना सुनने के बाद हर किसी के जुबान पर यह गाना चढ़ा हुआ था। हर कोई यह गाना बार-बार देखना चाह रहा था। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों को बार-बार सिनेमा घरों में बुलाने के लिए इस गाने का मेल वर्जन अमित कुमार से गवाया। बता दें कि इस गाने की शूटिंग फिल्म में शाहरुख खान के मन्नत में हुई है, जिसे तेजाब फिल्म में अनुपम खेर का घर दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें: 2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में जीता फैन्स का दिल

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Social Media

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।