वो जमाने लद गए, जब बॉलीवुड स्टार्स सिर्फ हीरो या पॉजिटिव शेड में ही परदे पर दिखाई देना चाहते थे। आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में लोग एक्सपेरिमेंटल होते जा रहे हैं। फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों में नयापन लाने की कोशिश की जाती है। शायद यही कारण है कि अब बॉलीवुड स्टार भी हीरो की स्टीरियोटाइप इमेज को तोड़कर कुछ नया, अलग व चैलेंजिंग करने की कोशिश करते हैं।
बॉलीवुड के ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने ना केवल हीरो के रूप में दर्शकों का ढेर सारा प्यार पाया, बल्कि जब वे विलेन या नेगेटिव शेड में दिखे, तब भी दर्शकों ने उन्हें उतना ही पसंद किया। साल 2023 में भी कई फिल्मों में विलेन हीरो को टक्कर देते नजर आए। उनके किरदार लोगों के जेहन में रह गए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने नेगेटिव शेड में भी परदे पर अपना जलवा बिखेरा-
बॉबी देओल
जब साल 2023 के पॉपुलर विलेन की बात होती है तो उसमें बॉबी देओल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। एनिमल फिल्म में बॉबी देओल का नेगेटिव किरदार लोगों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म में बॉबी देओल का रोल काफी कम था, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी। अबरार हक के रूप में बॉबी देओल की एक्टिंग ने अपना अलग ही जलवा बिखेरा। जल्द ही बॉबी देओल साउथ की फिल्म कंगुवा में भी नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे।
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी को अमूमन एक सीरियल किसर के रूप में देखा जाता है। लेकिन अब वे अपनी इमेज को ब्रेक करने की कोशिश कर रहे हैं। साल 2023 में इमरान हाशमी स्क्रीन पर नेगेटिव शेड में नजर आए। दरअसल, इमरान हाशमी फिल्म टाइगर 3 में विलेन के रूप में नजर आए। यह फिल्म भले ही उतना अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी इमरान हाशमी को विलेन के किरदार में काफी पसंद किया गया था।
मनीष वाधवा
इस साल रिलीज हुई फिल्म गदर 2 ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह फिल्म गदर का सीक्वल थी और लोगों ने इस फिल्म को भी उतना ही प्यार दिया। फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीता। यहां तक कि नेगेटिव किरदार में मनीष वाधवा को काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं, मनीष वाधवा गदर 2 के अलावा फिल्म जवान में भी नजर आए। इस फिल्म में भी उनके किरदार ने बहुत अधिक तारीफ बटोरी।
इसे भी पढ़ें-Animal: रिलीज से पहले बॉबी देओल ने शेयर की BTS फोटो, जानें फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम अमूमन फिल्मों में पॉजिटिव किरदार में नजर आते थे। लेकिन पठान फिल्म में जॉन अब्राहम नेगेटिव शेड में नजर आए। इस फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग की जितनी तारीफ हुई, उतनी ही सुर्खियां जॉब अब्राहम ने भी बटोरीं। फिल्म में उनकी एक्टिंग ने यह साबित कर दिया कि वह किसी भी रोल में खुद को आसानी से फिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-कभी नहीं देखा होगा रणबीर कपूर का ऐसा अवतार, एनिमल के ट्रेलर में अलग हैं ये 5 बातें
संजय दत्त
पिछले कुछ सालों में संजय दत्त ने नेगेटिव किरदार से सबको इंप्रेस किया है। अग्निपथ से लेकर केजीएफ 2 तक में संजय दत्त का नेगेटिव रोल एक अलग ही जादू बिखेर गया। साल 2023 में भी वे साउथ की मूवी में नेगेटिव किरदार में नजर आए। दरअसल, उन्होंने थलापति विजय की फिल्म लियो में एंटनी दास का रोल प्ले किया। जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों