Animal Trailer: कभी नहीं देखा होगा रणबीर कपूर का ऐसा अवतार, एनिमल के ट्रेलर में अलग हैं ये 5 बातें

Animal Film Trailer: रणबीर कूपर और रश्मिका मंदाना जैसे कई सितारे एनिमल फिल्म में नजर आने वाले हैं। आज एनिमल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

 
animal film trailer

Animal Film Trailer: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है। रणबीर कपूर और रश्मिका के साथ बॉबी देओल जैसे सितारे भी आपको इस धमाकेदार फिल्म में देखने के लिए मिलेंगे। आज एनिमल फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है। लोग ट्रेलर पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं यह फिल्म कितनी खास होने वाली है।

एनिमल फिल्म का ट्रेलर

रिलीज के साथ हीसोशल मीडियाके सभी प्लेटफॉर्म पर एनिमल फिल्म ट्रेंड कर रही है। लोगों को ट्रेलर का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा लग रहा है और लोगों को उम्मीद है कि यह फिल्म काफी खास होने वाली है। आपने इसी फिल्म से पहले रणबीर कपूर को कभी ऐसा किरदार निभाते हुए नहीं देखा होगा।

रणबीर और अनिल कपूर के धमाकेदार डॉयलोग से शुरू हो रहा फिल्म का ट्रेलर आपकी एक्साइटमेंट को डबल कर सकता है। फिल्म की कहानी की बात करें तो वो भी काफी यूनिक नजर आ रही है। मूवी के सभील डॉयलोग और कैरेक्टर काफी नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म रश्मिका मंदाना और बॉबी दिओल का किरदार भी देखने वाला है।

इसे भी पढ़ेंःDecember Release 2023: शाहरुख खान की डंकी समेत ये धमाकेदार फिल्में हो रही हैं दिसंबर में रिलीज

एनिमल फिल्म में कौन-कौन है?

एनिमल मूवी में आपको रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसी सितारे लीड रोल में नजर आएंगे। इसके साथ-साथ इस फिल्म में आपको हाल ही में शादी के बंधन में बंधी परिणीति चोपड़ा भी नजर आ सकती हैं।

एनिमल फिल्म कब रिलीज होगी?

एनिमल फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, पर कुछ कारणों की वजह से अब यह मूवी 1 दिसंबर हो रिलीज होगी। मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। बता दें कि एनिमल फिल्म का बजट 100 crore है।

इसे भी पढ़ेंःDunki:'जवान' के बाद 'डंकी' में 1 नहीं, बल्कि इतने लुक्स में नजर आएंगे शाहरुख खान, अलग होगी हर लुक की कहानी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP