Animal Film Trailer: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है। रणबीर कपूर और रश्मिका के साथ बॉबी देओल जैसे सितारे भी आपको इस धमाकेदार फिल्म में देखने के लिए मिलेंगे। आज एनिमल फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है। लोग ट्रेलर पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं यह फिल्म कितनी खास होने वाली है।
एनिमल फिल्म का ट्रेलर
RANBIR KAPOOR GREATEST ACTOR ALIVE 💥💥💥 #AnimalTrailerpic.twitter.com/EiUr1qN9HS
— RKᴬ (@seeuatthemovie) November 23, 2023
रिलीज के साथ हीसोशल मीडियाके सभी प्लेटफॉर्म पर एनिमल फिल्म ट्रेंड कर रही है। लोगों को ट्रेलर का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा लग रहा है और लोगों को उम्मीद है कि यह फिल्म काफी खास होने वाली है। आपने इसी फिल्म से पहले रणबीर कपूर को कभी ऐसा किरदार निभाते हुए नहीं देखा होगा।
रणबीर और अनिल कपूर के धमाकेदार डॉयलोग से शुरू हो रहा फिल्म का ट्रेलर आपकी एक्साइटमेंट को डबल कर सकता है। फिल्म की कहानी की बात करें तो वो भी काफी यूनिक नजर आ रही है। मूवी के सभील डॉयलोग और कैरेक्टर काफी नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म रश्मिका मंदाना और बॉबी दिओल का किरदार भी देखने वाला है।
View this post on Instagram
𝐓𝐑𝐀𝐈𝐋𝐄𝐑 𝐏𝐄𝐀𝐊𝐄𝐃 𝐇𝐄𝐑𝐄!!!!💥💥#RanbirKapoor G.O.A.T🛐🛐#AnimalTrailerpic.twitter.com/88rzQEOZ3t
— 𝙁𝙄𝙁𝙏𝙔 𝙎𝙃𝘼𝘿𝙀𝙎🚩 (@RanbirRK3) November 23, 2023
इसे भी पढ़ेंःDecember Release 2023: शाहरुख खान की डंकी समेत ये धमाकेदार फिल्में हो रही हैं दिसंबर में रिलीज
एनिमल फिल्म में कौन-कौन है?
#AnimalTrailer is NEXT level stuff. A character DRIVEN Movie can be only played by seasoned actor like #RanbirKapoor . OVERDOSE OF SHEER MADNESS 🔥🔥🔥🔥🔥🔥
— Nagraj Returns (@CrookBond_D) November 23, 2023
एनिमल मूवी में आपको रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसी सितारे लीड रोल में नजर आएंगे। इसके साथ-साथ इस फिल्म में आपको हाल ही में शादी के बंधन में बंधी परिणीति चोपड़ा भी नजर आ सकती हैं।
एनिमल फिल्म कब रिलीज होगी?
View this post on Instagram
एनिमल फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, पर कुछ कारणों की वजह से अब यह मूवी 1 दिसंबर हो रिलीज होगी। मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। बता दें कि एनिमल फिल्म का बजट 100 crore है।
okay it's a blockbuster written all over it, no arguments.#AnimalTrailerpic.twitter.com/xsk5VyRXX2
— the shah girl (@Snehaaahere) November 23, 2023
इसे भी पढ़ेंःDunki:'जवान' के बाद 'डंकी' में 1 नहीं, बल्कि इतने लुक्स में नजर आएंगे शाहरुख खान, अलग होगी हर लुक की कहानी
Villains are not born, they are made 😈
— Cheemrag (@itxcheemrag) November 23, 2023
#AnimalTrailerpic.twitter.com/fgpzABKmBp
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों