herzindagi
shanaya kapoor to make her debut with vrushabha film details

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर साउथ फिल्म 'वृषभ' में करेंगी डेब्यू, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया जल्द ही बड़े परदे की नजर आने वाली हैं। मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ'  में शनाया कपूर अपना डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वह रोशन मेका के साथ एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी। 
Editorial
Updated:- 2023-07-17, 12:04 IST

फेमस एक्टर मोहनलाल अभिनीत फिल्म 'वृषभ' से अखिल भारतीय स्तर पर एक्ट्रेस शनाया कपूर और जहरा एस खान डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया, रोशन मेका के साथ एक्टिंग करती हुई भी नजर आएंगी। एकता कपूर की फिल्म 'वृषभ' को कन्नड़ डायरेक्टर नंदा किशोर डायरेक्ट कर रहे हैं। चलिए आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बताते हैं। 

कहां से पूरी की है पढ़ाई?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Crocs India (@crocsindia)

बॉलीवुड की फेमस स्टार किड शनाया कपूर जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस शनाया कपूर ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shanaya Kapoor🤍 (@shanayakapoor02)

उनका जन्म 3 नवंबर 1999 में हुआ था। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि शनाया कपूर, करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

इसे भी पढ़ेंःAmitabh Bachchan से लेकर शाहरुख खान तक, जानें आपके मनपसंद स्टार्स हैं कितने पढ़े लिखे

सोशल मीडिया पर हैं कई फैंस 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shanaya Kapoor🤍 (@shanayakapoor02)

आपको बता दें कि शनाया कपूर इंटरनेट सेंसेशन हैं। उनके कई सारी फैन फॉलोइंग है और उनके इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग में भी बहुत दिलचस्पी है।(जल्द ही फिल्मों में दिखेंगे ये स्टार किड्स)

सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल होती रहती हैं। 

फिल्म की कहानी होगी दिलचस्प 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

शनाया ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, "मैं कैमरे का सामना करने और शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, इस फिल्म में सीखने और जानने के लिए बहुत कुछ होगा। कहानी दिलचस्प है, जो मेरे साथ रही है।" उन्होंने कहा, "इसके अलावा, फिल्म के साथ सभी बड़े नाम जुड़े हुए हैं और इसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, यह ऐसी भूमिका है, जिसे निभाने के लिए कोई भी युवा अभिनेता उत्साहित और प्रेरित होगा, खासकर अपने करियर की शुरुआत में। यह एक सपने जैसा है, जो सच है। मोहनलाल सर के साथ, मैं 'वृषभ' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं उनकी आभारी हूं।''

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने शुरू किया खुद का लग्जरी बिजनेस, जानें डिटेल्स

आपको एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।