बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। आए दिन आर्यन खान से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब आर्यन खान मां गौरी खान के नक्शे कदम पर चलते हुए दिख रहे हैं।
लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड
View this post on Instagram
कुछ महीने पहले आर्यन खान ने एक स्क्रिप्ट के साथ फोटो शेयर की थी। इतना ही नहीं उन्होंने ये क्लियर भी किया था कि वह बतौर अभिनेता नहीं, बल्कि एक निर्देशक के तौर पर अपनी जर्नी शुरू करने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को लगा था कि वह एक्टर नहीं बल्कि निर्देशक बनेगे। हालांकि अब एक्टर ने खुद का लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड खोल दिया है।
आर्यन खान ने टीजर खुद किया शेयर
View this post on Instagram
आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो एक ब्रांड के एड का टीजर है। हालांकि आर्यन खान ने इस वीडियो को डायरेक्ट किया है, लेकिन खास बात यह है कि वह यहां अपने पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते भी नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःशाहरुख का घर नहीं है किसी जन्नत से कम, देखिए मन्नत की इनसाइड फोटोज
टीजर में दिखे शाहरुख खान
View this post on Instagram
आर्यन खान के इस क्लोदिंग ब्रांड का नाम D'Yavol है, जो कि एक लग्जरी स्ट्रीट वियर है। ध्र्यान देने लायक बात यह है कि यह आर्यन का पहला बड़ा प्रोजेक्ट है जिस पर वह अपने पिता के साथ collaborate करते दिखे हैं। यह फिल्म शाहरुख के Red Chillies Production बैनर तले बनी है।
इस टीजर के आखिर में यह बताया गया है कि क्लोदिंग ब्रांड का लांच 30 अप्रैल को होगा।
इसे भी पढ़ेंःAmitabh Bachchan से लेकर शाहरुख खान तक, जानें आपके मनपसंद स्टार्स हैं कितने पढ़े लिखे
देखें फैंस का रिएक्शन
King @iamsrk 👑👑👑👑
— BRIJWA SRK FAN (@BrijwaSRKman) April 25, 2023
in prince #AryanKhan's #DyavolX ad ❤️ pic.twitter.com/xBS9LZ8oRT
Latest D’YAVOL X Release Full Video Directed By #AryanKhan 🔥#ShahRukhKhan𓀠pic.twitter.com/Vh5NAxcIF5
— 😎Sourav Srkian Das😎 (@SrkianDas04) April 25, 2023
is D'yavol a #Aryankhan brand? pic.twitter.com/yme3TM9pRm
— ravañ🚩 (@cheemrish) April 24, 2023
D'YAVOL X ~ Luxury streetwear Brand !!
— 𝑵𝒂𝒊𝒏𝒂 (@Lilith_blair31) April 25, 2023
This Father-Son duo is a deadly combo 🔥🔥
These two together is ❤️🔥❤️🔥#DyavolXApril30#ShahRukhKhan#SRK𓃵#Pathaan#Dunki#Jawan#AryanKhanpic.twitter.com/wxAlyrI3Cn
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों