Shahrukh Khan-Juhi Chawla: बॉलीवुड के बादशाह को फैंस सिर्फ काजोल के साथ ही नहीं, बल्कि एक और एक्ट्रेस के साथ भी देखना बहुत पसंद करते हैं। इस एक्ट्रेस का नाम है जूही चावला। बता दें कि शाहरुख खान ने काजोल की तरह जूही चावला के साथ भी ढेर सारी हिट फिल्मों में काम किया। आइए जानते हैं शाहरुख और जूही की जोड़ी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
शाहरुख और जूही की पहली फिल्म
1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैंन’ में ही शाहरुख और जूही की जोड़ी पहली बार नजर आई थी। इससे पहले जूही आमिर खान जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुकी थीं, लेकिन लोगों ने शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया। इसी के बाद दोनों ने ना सिर्फ एक साथ काम किया, बल्कि पर्सनल लेवल पर भी गहरा बोंड साझा करने लगे। (शाहरुख खान ने नाम बदलकर क्यों की थी शादी?)
शाहरुख और जूही की दोस्ती
शाहरुख खान ज्यादा दोस्त नहीं बनाते हैं, मगर जूही आज भी उनकी बहुत अच्छी दोस्त है। यहां तक की शाहरुख के बेटे आर्यन खान की बेल के समय भी जूही को कोर्ट में देखा गया।
शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्में
- राम जाने - ‘राजू बन गया जेंटलमैंन’ फिल्म की सक्सेस के बाद 1995 में 'राम जाने' फिल्म आई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है।
- यस बॉस - साल 2022 में यस बॉस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं। इस फिल्म के गानों को आज भी लोग पसंद करते हैं। बता दें कि इसी फिल्म के गाने के लिए शाहरुख ने मन्नत के बाहर शूटिंग की थी और आज एक्टर वहीं रहते हैं।
- ओम शांति ओम - साल 2007 में रिलीज हुई ओम शांति ओम फिल्म में भी फैंस को शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी देखने के लिए मिली थी। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों