Shahid Kapoor की Deva क्या बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाल? जानें किन वजहों से फिल्म हो सकती है सुपरहिट और क्या कहती है एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट

Shahid Kapoor Film Deva Releasing: शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा', कल यानी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्‍म की एडवांस बुकिंग कल शुरू हो गई थी और पहले कुछ घंटों में फिल्म प्री-सेल्‍स से ठीक-ठाक कमाई कर ली है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार था और इसके हिट होने को लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। 
image

Shahid Kapoor Movie Deva: शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' सिनेमाघरों में उतरने को पूरी तरह से तैयार है। फिल्म कल रिलीज होगी और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शाहिद की इस फिल्म को लेकर काफी बज है और मूवी में शाहिद एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। 'देवा' के ट्रेलर में शाहिद की धमाकेदार एक्टिंग और उनके ट्रांसफर्मेशन को फैंस ने काफी पसंद किया था और ऐसे में फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। शाहिद की इस फिल्म को उनकी फिल्म 'कबीर सिंह' से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, इसमें शाहिद का एक्शन अवतार, ऑडियन्स को कबीर सिंह की याद दिला रहा है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों का प्लॉट एकदम अलग है। लेकिन, फैंस को इस फिल्म से भी वैसा ही धमाल करने की उम्मीद है। शाहिद की फिल्म 'देवा', एडवांस बुकिंग में क्या कमाई कर रही है, फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन क्या हो सकता है और क्यों यह फिल्म शाहिद के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है, चलिए आपको बताते हैं।

शाहिद कपूर की फिल्म देवा एडवांस बुकिंग में कर रही है अच्छी कमाई

शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' की एडवांस बुकिंग कल से शुरू हो चुकी है और फिल्म एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कल की एडवांस बुकिंग में फिल्म के लगभग 24-25 हजार टिकट बुक हो चुके हैं। आज भी फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। ऐसे में प्री-सेल्स से फिल्म के लगभग 1 करोड़ रुपये के आस-पास कमाई करने की उम्मीद है। फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन के लगभग 5-6 करोड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि फिल्म को क्या रिव्यू मिलते हैं। अगर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले, तो ओपनिंग डे कलेक्शन बढ़ भी सकता है।

शाहिद की फिल्म 'देवा' को हिट बना सकते हैं ये फैक्टर्स

Shahid Kapoor Film Deva Releasing

शाहिद कपूर की फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है और इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर और इसके गाने भसड़ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा, फिल्म में शाहिद का एक्शन अवतार काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले फिल्म कबीर सिंह में भी शाहिद का यह अवतार, हिट साबित हुआ था। ऐसे में मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि यह एक्शन अवतार इस बार भी बात बना सकता है। शाहिद का इंटेंस लुक और उनकी दमदार एक्टिंग, ऑडियन्स को सिनेमाघरों तक खींच सकते हैं। अगले लगभग दो हफ्तों तक, कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है, यह भी फिल्म के लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- फिल्म 'जब वी मेट' करने को इस वजह से तैयार नहीं थीं करीना कपूर, शाहिद के कहने पर भरी थी हामी...शूटिंग के बाद अलग हो गए थे दोनों के रास्ते


शाहिद कपूर की फिल्म देवा को लेकर आप कितने एक्साइडेट हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Shahid Kapoor

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP