फिल्म 'जब वी मेट' करने को इस वजह से तैयार नहीं थीं करीना कपूर, शाहिद के कहने पर भरी थी हामी...शूटिंग के बाद अलग हो गए थे दोनों के रास्ते

फिल्म 'जब वी मेट' करीना कपूर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि करीना पहले इस फिल्म को करना ही नहीं चाहती थीं। इस फिल्म के बाद शाहिद से उनका ब्रेकअप भी हो गया था।
image

करीना कपूर की फिल्म 'The Buckingham Murders' हाल ही में रिलीज हुई है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। करीना को बॉलीवुड में 25 साल भी पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर उनकी कुछ फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। फिल्म 'जब वी मेट' करीना कपूर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में करीना के गीत के किरदार ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलरिटी दिलवाई थी। फिल्म से पहले करीना कपूर और शाहिद कपूर रिलेशन में थे और खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। क्या आप जानती हैं कि करीना एक खास वजह से इस फिल्म को करना ही नहीं चाहती थीं और शाहिद ने ही उन्हें इस फिल्म को करने के लिए राजी किया था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

फिल्म 'जब वी मेट' करने के लिए तैयार नहीं थीं करीना कपूरkareena kapoor and shahid kapoor parted their ways after jab we met

फिल्म 'जब वी मेट' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म में करीना-शाहिद की जोड़ी को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म को करने के लिए, करीना तैयार नहीं थीं। एक लीडिंग पब्लिकेशन हाउस से बातचीत के दौरान करीना ने बताया था कि उन्हें इस फिल्म को करने के लिए शाहिद ने राजी किया था। फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने शाहिद को फोन करके फिल्म के बारे में बताया था। उस वक्त वे दोनों इम्तियाज को ज्यादा जानते नहीं थे। उन्होंने सिर्फ 'सोचा ना था' फिल्म बनाई थी। करीना ने बताया था कि उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी थी और इसलिए वह इम्तियाज के साथ फिल्म नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि वह उस वक्त नए थे। उसके बाद शाहिद कपूर ने ही उन्हें फोन करके कंविन्स किया था। करीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म आइकॉनिक बन जाएगी।

शाहिद कपूर और करीना का फिल्म के बाद हो गया था ब्रेकअप

kareena did not want to do jab we met
खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान से लेकर फिल्म 'टशन' के बीच में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद दोनों को अलग होना पड़ा। करीना ने यह भी कहा था कि जैसे फिल्म 'जब वी मेट' में गीत की लव लाइफ में हलचल चल रही थी। उसी तरह, उस वक्त पर्सनली भी उनकी लव लाइफ सही नहीं चल रही थी। एक वक्त पर करीना और शाहिद की बॉन्डिंग, बी-टाउन में काफी अच्छी मानी जाती थी और दोनों पूरी तरह से एक-दूसरे के प्यार में थे।

यह भी पढ़ें-Birthday Special: करीना ने रिजेक्ट की थीं ये 9 फिल्में जो बन गईं ब्लॉकबस्टर

आपको करीना कपूर कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP