शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में की जाती है। दोनों अक्सर फैंस को कपल गोल्स देते नजर आते हैं। उम्र के लंबे फासले के बावजूद दोनों को बी-टाउन का रोमांटिक कपल माना जाता है। दोनों के बीच लगभग 14 साल का एज गैप है। लेकिन, दोनों की केमिस्ट्री सभी का दिल जीत लेती है। जब वे शादी के बंधन में बंधे तब शाहिद 34 साल के थे और मीरा सिर्फ 20 साल की थी। आज दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं और दोनों, दो प्यारे बच्चों के पेरेंट्स हैं। शाहिद की बेटी मीशा उनके बहुत करीब है और मीशा के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं, इस बात का जिक्र शाहिद अक्सर इंटरव्यूज के दौरान कर चुके हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक बहुत खास वजह से शाहिद ने बेटी मीशा के पैदा होने के बाद, मीरा राजपूत के पापा से माफी मांगी थी। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
View this post on Instagram
शाहिद कपूर पिछले लंबे समय से अपनी फिल्मों के जरिए, लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। परदे पर कबीर सिंह का किरदार निभाने वाले शाहिद, असल जिंदगी में काफी सुलझे हुए और पोलाइट हैं। एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने बताया था कि जब मीशा पैदा हुई, उसके तुरंत बाद उन्होंने मीरा के पापा को फोन करके उनसे माफी मांगी थी। शाहिद ने बताया, "मैं बहुत खुश था और फिर लेकिन बहुत डरा भी हुआ था.... क्योंकि मैं एक बेटी का पिता बन चुका था.... एक लड़की होने पर आपको फील होता है...मतलब ओह गॉड....फिर मेरी अभी-अभी शादी हुई थी और मीशा के पैदा होने के बाद मैंने सबसे पहले मीरा के पापा को फोन किया और कहा, 'पापा, अगर मैंने शादी में आपको परेशान किया है, तो मैं सच में माफी मांगता हूं'।"
View this post on Instagram
शाहिद ने इस इंटरव्यू के दौरान, इस बात का भी जिक्र किया कि वह और मीरा राजपूत हमेशा से बेटी का पिता बनना चाहते थे। मीरा के पापा को फोन कर माफी मांगने की वजह के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि क्योंकि उस दिन मुझे समझ आ गया था कि मेरी एक बेटी है और उसकी भी शादी होगी और कोई लड़का एक दिन उसके भी साथ होगा। एक पल में मेरी आंखों के आगे आने वाले 30 साल आ गए थे।
यह भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत है मीरा राजपूत और शाहिद कपूर का आशियाना, देखें इनसाइड फोटोज
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी आपको कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram/Shahid Kapoor, Mira Rajput Kapoor
यह भी पढ़ें- जानें क्यों ऐज गैप होने पर भी शाहिद कपूर ने की थी मीरा राजपूत से शादी
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।