शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की वेडिंग एनिवर्सरी पर ये खास पोस्ट देखकर दिल हो जाएगा खुश

बॉलीवुड के पावर कपल हैं शाहिद और मीरा राजपूत आज अपना 8वी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर किया है।

shahid kapoor shared a post

बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। शादी के आठ साल बाद भी शाहिद और मीरा के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री आज भी उतनी ही खास है। कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से एक खास पोस्ट शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है।

शाहिद कपूर ने शेयर किया पोस्ट

शाहिद कपूर ने जो पोस्ट शेयर किया है इसमें मीरा राजपूत और शाहिद कपूर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर आप उनकी बांडिग का अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा है कि- तारों से भरे आकाश में.... मैंने तुम्हें अपना दिल दे दिया... आगे बढ़ो और मुझे तोड़ दो... तुम केवल खुद को मेरे दिल में पाओगे (कृपया मुझे मत मारो क्योंकि मैंने तुम्हारे पसंदीदा गीत का अपना संस्करण बनाया है) सालगिरह मुबारक हो मेरी पत्नी जीवन भर के लिए। इस कैप्शन को पढ़कर कोई भी इमोशनल हो जाएगा।

मीरा ने भी शेयर किया है पोस्ट

मीरा राजपूत ने भी अपने 8वी एनिवर्सरी पर अपने पति के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। कपल बीच के पास खड़े नजर आ रहे है। वहीं मीरा राजपूत ने एक कैप्शन भी लिखा है- रोशनी आपको घर ले जाएगी और आप घर पर हैं। हैप्पी 8 बेबी। इस पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने लाइक किया है। वही हजारों लोग कपल को उनकी 8 वी एनिवर्सरी पर उन्हें विश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :जानिए वो किस्सा, जब मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर से तंग आकर उन्हें होटल में रहने के लिए कहा था

साल 2015 में कपल ने रचाई थी शादी

शाहिद कपूर ने साल 2015 में दिल्ली की एक आम लड़की यानी मीरा राजपूत से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। कपल ने लव नहीं बल्कि अरेंज मैरेज किया था। वहीं अब की बात करें तो अब मीरा कपूर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन वह अपनी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया करती है। फैंस कपल की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें :क्या पत्नी का काम सिर्फ पति को FIX करना है? शाहिद कपूर का यह बयान बताता है हमें अभी कितना बदलने की जरूरत है

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP