जानिए वो किस्सा, जब मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर से तंग आकर उन्हें होटल में रहने के लिए कहा था

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। लेकिन एक बार बहुत अधिक परेशान होकर खुद मीरा राजपूत ने शाहिद को होटल में ठहरने के लिए कहा था। 

why mira rajput said shahid to stay in hotel in hindi

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की गिनती बॉलीवुड के क्यूट और परफेक्ट कपल के रूप में होती है। मीरा ने भले ही फिल्मों से दूरी बनाई हो, लेकिन वे सोशल मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया के जरिए शाहिद कपूर के साथ अपने बॉन्ड को शेयर करती हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर साल 2015 में मीरा राजपूत के साथ बंधन में बंधे थे। अब वे दो बच्चों मिशा कपूर और बेटा जैन कपूर के पापा हैं।

काम की व्यस्तता के बीच भी शाहिद अपना वक्त किसी होटल की बजाय अपनी फैमिली के साथ बिताना काफी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा भी आ गया था, जब खुद मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर को कुछ दिनों के लिए होटल में रूकने के लिए कह दिया था। हालांकि, इसके पीछे की वजह उनके बीच की आपसी अनबन या कोई मन-मुटाव नहीं था, बल्कि खुद मीरा शाहिद को लेकर काफी चिंतित थीं और इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया था-

पद्मावत की शूटिंग में बिजी थे शाहिद

shahid and mira kapoor love story in hindi

यह बात है साल 2017 की, जब शाहिद कपूर फिल्म पद्मावत की शूटिंग में काफी बिजी थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। उन्हें दिन में कई- कई घंटों तक शूटिंग करनी पड़ती थी। बता दें कि फिल्म की शूटिंग नवंबर 2016 में शुरू हुई थी और अक्टूबर 2017 तक चली थी। उस समय शाहिद काफी थक जाते थे और उन्हें ठीक तरह से आराम नहीं मिल रहा था।

इसे ज़रूर पढ़ें-क्या सच में शाहिद से शादी नहीं करना चाहती थीं मीरा राजपूत? जानें इनके बारे में

घर की आने की टाइमिंग थी काफी अलग

mira and shahid love story in hindi

कहानी की डिमांड और सीन की जरूरत को समझते हुए शाहिद को कभी दिन में तो कभी रात में शूटिंग करनी पड़ती थी। उस दौरान उनका टाइमिंग शेड्यूल काफी बिगड़ गया था। शाहिद अक्सर सुबह आठ बजे तक घर आते थे और दोपहर दो बजे सोया करते थे। जिसके कारण उनके लिए ठीक से आराम करना काफी मुश्किल हो गया था।

बेटी मिशा करती थीं परेशान

मीरा ने एक चैट शो में बताया था कि उनकी बेटी मिशा उस समय काफी छोटी, मासूम और चंचल थीं। ऐसे में जिस समय शाहिद सोया करते थे, वह उस समय उठी हुई होती थी। अपने पापा के घर में होने के कारण वह शाहिद को काफी तंग किया करती थी। जिसके कारण मीरा काफी परेशान हो गई थी।

लिया यह फैसला

shahid and mira rajput love story in hindi

ऐसे में शाहिद का काम और उनकी सेहत दोनों ही प्रभावित ना हों, इसलिए मीरा ने एक फैसला लिया। मीरा ने शाहिद को कुछ दिनों के लिए होटल में जाकर रहने के लिए कहा। वह शाहिद को हरदम थका हुआ देखकर काफी चिंतित हो गई थीं। लंबे समय तक शाहिद के बिगड़े हुए शेड्यूल और उनके ठीक तरह से आराम ना कर पाने के कारण ही उन्होंने शाहिद को होटल में ठहरने से लिए कहा।

इसे ज़रूर पढ़ें-जानें क्यों ऐज गैप होने पर भी शाहिद कपूर ने की थी मीरा राजपूत से शादी

दरअसल, वह शाहिद के काम के बीच में नहीं आना चाहती थीं और ना ही उन पर किसी तरह की पाबंदी लगाना चाहती थीं। वहीं, उन्हें शाहिद की सेहत की भी फिक्र थी। ऐसे में उन्हें शाहिद का होटल में रूकना ही सबसे अच्छा उपाय लगा, ताकि वे अच्छी तरह काम कर सकें और उसके बाद आराम करने में भी शाहिद को कोई परेशानी ना हो।

यकीनन शाहिद और मीरा राजपूतएक परफेक्ट कपल हैं, जो एक-दूसरे की परेशानियों व जरूरतों को बिना बोले ही समझ जाते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP