शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की गिनती बॉलीवुड के क्यूट और परफेक्ट कपल के रूप में होती है। मीरा ने भले ही फिल्मों से दूरी बनाई हो, लेकिन वे सोशल मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया के जरिए शाहिद कपूर के साथ अपने बॉन्ड को शेयर करती हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर साल 2015 में मीरा राजपूत के साथ बंधन में बंधे थे। अब वे दो बच्चों मिशा कपूर और बेटा जैन कपूर के पापा हैं।
काम की व्यस्तता के बीच भी शाहिद अपना वक्त किसी होटल की बजाय अपनी फैमिली के साथ बिताना काफी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा भी आ गया था, जब खुद मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर को कुछ दिनों के लिए होटल में रूकने के लिए कह दिया था। हालांकि, इसके पीछे की वजह उनके बीच की आपसी अनबन या कोई मन-मुटाव नहीं था, बल्कि खुद मीरा शाहिद को लेकर काफी चिंतित थीं और इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया था-
यह बात है साल 2017 की, जब शाहिद कपूर फिल्म पद्मावत की शूटिंग में काफी बिजी थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। उन्हें दिन में कई- कई घंटों तक शूटिंग करनी पड़ती थी। बता दें कि फिल्म की शूटिंग नवंबर 2016 में शुरू हुई थी और अक्टूबर 2017 तक चली थी। उस समय शाहिद काफी थक जाते थे और उन्हें ठीक तरह से आराम नहीं मिल रहा था।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या सच में शाहिद से शादी नहीं करना चाहती थीं मीरा राजपूत? जानें इनके बारे में
कहानी की डिमांड और सीन की जरूरत को समझते हुए शाहिद को कभी दिन में तो कभी रात में शूटिंग करनी पड़ती थी। उस दौरान उनका टाइमिंग शेड्यूल काफी बिगड़ गया था। शाहिद अक्सर सुबह आठ बजे तक घर आते थे और दोपहर दो बजे सोया करते थे। जिसके कारण उनके लिए ठीक से आराम करना काफी मुश्किल हो गया था।
मीरा ने एक चैट शो में बताया था कि उनकी बेटी मिशा उस समय काफी छोटी, मासूम और चंचल थीं। ऐसे में जिस समय शाहिद सोया करते थे, वह उस समय उठी हुई होती थी। अपने पापा के घर में होने के कारण वह शाहिद को काफी तंग किया करती थी। जिसके कारण मीरा काफी परेशान हो गई थी।
ऐसे में शाहिद का काम और उनकी सेहत दोनों ही प्रभावित ना हों, इसलिए मीरा ने एक फैसला लिया। मीरा ने शाहिद को कुछ दिनों के लिए होटल में जाकर रहने के लिए कहा। वह शाहिद को हरदम थका हुआ देखकर काफी चिंतित हो गई थीं। लंबे समय तक शाहिद के बिगड़े हुए शेड्यूल और उनके ठीक तरह से आराम ना कर पाने के कारण ही उन्होंने शाहिद को होटल में ठहरने से लिए कहा।
इसे ज़रूर पढ़ें-जानें क्यों ऐज गैप होने पर भी शाहिद कपूर ने की थी मीरा राजपूत से शादी
दरअसल, वह शाहिद के काम के बीच में नहीं आना चाहती थीं और ना ही उन पर किसी तरह की पाबंदी लगाना चाहती थीं। वहीं, उन्हें शाहिद की सेहत की भी फिक्र थी। ऐसे में उन्हें शाहिद का होटल में रूकना ही सबसे अच्छा उपाय लगा, ताकि वे अच्छी तरह काम कर सकें और उसके बाद आराम करने में भी शाहिद को कोई परेशानी ना हो।
यकीनन शाहिद और मीरा राजपूतएक परफेक्ट कपल हैं, जो एक-दूसरे की परेशानियों व जरूरतों को बिना बोले ही समझ जाते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।