herzindagi
shah rukh khan was the first choice for ek the tiger

Tiger 3: टाइगर के रोल के लिए सलमान खान नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर के कहने पर मिली थी फिल्म

Tiger 3 दीवाली पर रिलीज होने वाली है। 2012 में 'एक था टाइगर' में सलमान खान ने टाइगर का रोल प्ले किया था। लेकिन इस रोल के लिए सलमान खान पहली पसंद नहीं थे।
Editorial
Updated:- 2023-11-07, 18:52 IST

'Tiger 3' 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। 2012 में 'एक था टाइगर' में सलमान खान ने टाइगर का रोल प्ले किया था। यही से स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी और फिल्म के सभी पार्ट्स को अब तक काफी पसंद किया गया है। टाइगर 3 के लिए भी ऑडियन्स में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म दीवाली पर रिलीज हो रही है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती हैं। फिल्म में किंग खान भी 'पठान' के किरदार में 'टाइगर' की मदद करते दिखेंगे।

सलमान टाइगर के रोल में फैंस को इतने पसंद आ चुके हैं कि अब लगता है उनसे अच्छा इस रोल को कोई निभा ही नहीं सकता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। यह रोल पहले एक और सुपरस्टार को ऑफर हुआ था और फिर उन्हीं के कहने पर सलमान को यह फिल्म मिली थी। आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

शाहरुख खान को ऑफर हुआ था 'टाइगर' का रोल

pathan and tiger in tiger

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2012 में जब फिल्म 'एक था टाइगर' की स्क्रिप्ट लिखी गई थी, तो यह स्क्रिप्ट पहले शाहरुख खान को भेजी गई थी। यशराज की तरफ से शाहरुख इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे। उस वक्त शाहरुख यशराज के साथ 'जब तक है जान' कर रहे थे। शाहरुख उस वक्त एक्शन फिल्में नहीं करना चाहते थे। वह अपनी इमेज चेंज करने के लिए तैयार नहीं थे और इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। बाद में शाहरुख ने ही इस फिल्म के लिए सलमान खान का नाम सामने रखा और सलमान को यह फिल्म मिली। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख फिल्म करने को तैयार थे लेकिन डेट्स की वजह से यह पॉसिबल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- इन बॉलीवुड सेलेब्स ने 50 के बाद दी अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म

12 नवंबर को रिलीज होगी टाइगर 3

salman khan film tiger

टाइगर 3 रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में सलमान, कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी दमदार रोल में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान भी इस फिल्म में कैमियो करेंगे। इसके अलावा भी फिल्म में कई सारे ऐसे एलीमेंट्स हैं, जो फिल्म को सुपरहिट बना सकते हैं। फिल्म में शाहरुख-सलमान का सीक्वेंस लगभग आधे घंटे का हो सकता है। 

खैर, भले ही पहले यह रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ था। लेकिन 

यह भी पढ़ें- Tiger Vs Pathan: इस दिन से शुरू होगी शाहरुख-सलमान की फिल्म की शूटिंग, स्क्रिप्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।