Bollywood Movies: शाहरुख खान ने बॉलीवुड को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो पुरानी होकर भी पुरानी सी नहीं लगती हैं। उनकी कई फिल्में तो ऐसी हैं, जिन्हें हम न जाने कितनी बार देख चुके हैं और आगे भी पता नहीं कितनी बार देख सकते हैं। ऐसी ही एक फिल्म है 'मोहब्बतें'। यूं तो इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 23 साल हो चुके हैं लेकिन फिर भी फिल्म की कहानी, गाने और खासतौर पर शाहरुख खान का रोमांटिक अंदाज फैंस को आज भी बांध लेता है। फिल्म से जुड़ी कई सारी बातें आप बेशक जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि किंग खान की फिल्म मोहब्बतें से एक क्रिकेटर का भी गहरा कनेक्शन है, बल्कि यह क्रिकेटर इस फिल्म में अहम रोल प्ले करने वाला था। कौन था यह क्रिकेटर और क्या है यह दिलचस्प किस्सा, आइए जानते हैं।
बेहद खास थी फिल्म 'मोहब्बतें'
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म मोहब्बतें बेहद खास थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। यह वहीं फिल्म है जिसे अमिताभ की दूसरी पारी की शुरुआत माना जाता है और जिसे यश चोपड़ा के साथ कुछ मतभेदों के बाद भी बिग बी ने साइन किया था। फिल्म में ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन की बेटी बनी थीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में अमिताभ के बेटे के लिए भी एक रोल लिखा गया था।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?
सचिन तेंदुलकर बनने वाले थे 'मोहब्बतें' का हिस्सा
रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन तेंदुलकर को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था। उन्हें अमिताभ के सौतेले बेटे का रोल प्ले करना था लेकिन बाद में इस रोल को फिल्म से हटा दिया गया था। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल श्रीदेवी को दिया जाने वाला था। इसके अलावा ऐश्वर्या राय का रोल पहले रानी मुखर्जी को ऑफर हुआ था लेकिन कुछ-कुछ होता है में ऐसा ही रोल प्ले करने के बाद रानी दोबारा यह नहीं करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने मना कर दिया। फिल्म की लेंथ लगभग पौने चार घंटे थी और इसलिए फिल्म से कई सीन्स और रोल्स को भी ड्रॉप करना पड़ा था।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों