Ayushmann Khurrana Popular Movies: हाल ही में आए ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। अगर आप आयुष्मान खुराना की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो बता दें कि इससे पहले भी एक्टर ढेर सारी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। आइए जानते हैं आयुष्मान खुराना की कुछ पॉपुलर फिल्मों के बारे में।
10 years of Vicky Donor and this beautiful song 💗 pic.twitter.com/Xg5aelzh80
— bwins (@coffeecoolfie) April 20, 2022
विक्की डोनर फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित किया गया था। कम बजट में बनी इस फिल्म में बहुत अच्छी कमाई की थी। रिपोर्टस के मानें तो फिल्म को लगभग 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, फिल्म ने कलेक्शन 70 करोड़ के आसपास किया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम, अन्नु कपूर, डॉली अहलूवालिया जैसे सितारे भी देखने के लिए मिले थे।
इसे भी पढ़ेंः Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' क्यों है खास? देखें हाइलाइट्स
आयुष्मान खुराना शुरुआत से ही अपनी स्क्रिप्ट का चुनाव सोच समझकर करते हैं। ड्रीम गर्ल फिल्म में कर्मवीर( आयुष्मान खुराना) बचपन से ही लड़की की आवाज निकालने में महारत रखता है। इस फिल्म का निर्देशक राज शांडिल्य ने किया। फैंस को इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म में नुसरत भरूचा भी देखने के लिए मिली थीं।
Badhaai ho! #Lootcase streaming TODAY from 7:30 PM on @DisneyplusHSVIP !@Neenagupta001@iAmitRSharma@ChromePictures#Lootcasememechallengepic.twitter.com/aezjmYdEqt
— Gajraj Rao (@raogajraj) July 31, 2020
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म बधाई हो साल 2018 में आई थी। केवल 29 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 220 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, शीबा चड्ढा, गजराज राव, शार्दुल डागर और सुरेखा सीकरी जैसे सेलेब्स देखने के लिए मिले थे।
Two men start smooching in wedding. Family pretends it is religious Hindu ritual by reciting Sanskrit shlokas.
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) July 5, 2023
Shubh Mangal Saavdhan (2017) on erectile dysfunction that won Filmfare for best dialogs!
Hindustan me jab tak ...pic.twitter.com/9Ng5JC4LAx
आई आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म शुभ मंगल सावधान फिल्म भी सुपरहिट रही थी। मात्र 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी।आयुष्मान खुराना के साथ-साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, बृजेंद्र काला, अंशुल चौहान, सीमा पाहवा, जिमी शेरगिल जैसे कलाकार देखे गए थे।
इसे भी पढ़ेंः OTT की ये 5 फिल्में समाज को दिखाती हैं आईना
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।