भारतीय सिनेमा हमेशा से ही अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को संदेश देने का काम करती हैं। समाज में बदलाव लाने में सिनेमा सशक्त भूमिका निभा सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो समाज को आईना दिखाने का काम कर रही हैं।
बधाई दो
View this post on Instagram
फिल्म बधाई दो को आप आसानी से ओटीटी पर देख सकती हैं। इस फिल्म के कहानी से यह पता चलता है कि आप जो भी हो उसे छुपाने की जरूरत नहीं है। कोई भी छूट ज्यादा दिनों तक नहीं छुपता है। हर एक समलैंगिक महिला एवं पुरुष को यह फिल्म देखना चाहिए। इस फिल्म में आपको राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर देखने को मिलने वाले हैं।
बाला
बाला फिल्म अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो इसे जरूर देखें। आयुष्मान खुराना की यह फिल्म सभी को देखना चाहिए। फिल्म 'बाला' जहां एक तरफ गंजेपन की समस्या से बड़ी ही चालाकी से डील करती नजर आ रही है वहीं लड़कियों के सांवले रंग को लेकर समाज के रवैये पर भी फोकस करती है।
गुड न्यूज
जोड़ी परफेक्ट हैं 😍😍😍🔥🔥🔥👌🏻👌🏻 pic.twitter.com/snGWOxevKZ
— Good Newwz🔥🔥 27 दिसम्बर🔥🔥 (@Narendr67496878) November 5, 2019
गुड न्यूज को भी आप चाहे तो ओटीटी पर देख सकती हैं। 2019 की बॉलीवुड रोमांस ड्रामा है, जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका मे हैं। दो जोड़े बच्चे के लिए इन-विट्रो निषेचन का पालन करते हैं और अपने आने वाले बच्चों का इंतजार करते हैं। हालांकि, परेशानी तब होती है जब उन्हें पता चलता है कि उनका शुक्राणु दूसरे के साथ मिल गए हैं।
इसे भी पढ़ें :मई में रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में, देखें लिस्ट
मजा मा
मजा मा फिल्म को आप ओटीटी पर देख सकती हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो पल्लवी एक मां है, बीवी है। परिवार ही उसके लिए सब कुछ है लेकिन पल्लवी अपने अतीत में कुछ ऐसी सच्चाई पीछे छोड़ आई हैं, जिसकी लौ उसकी आज की जिंदगी में तहलका मचा देती है। माधुरी दीक्षित इस फिल्म में मुख्य रोल निभा रही हैं।
इसे भी पढ़ें :ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
शुभ मंगल सावधान
Zyada saavdhaan rahoge toh sab kuch shubh mangal hi hoga!@ayushmannk@raogajraj@Neenagupta001@Farjigulzar@iammanurishi@SunitaRajwar@maanvigagroo@Panawasthy_31#NeerajSingh
— Shubh Mangal Zyada Saavdhan (@Smzsofficial) March 18, 2020
Written and directed by @HiteshKewalya@aanandlrai@cypplOfficial@itsBhushanKumar@TSeriespic.twitter.com/wxAM6VXELP
शुभ मंगल सावधान को आप चाहे तो ओटीटी पर भी देख सकती हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो एक शर्मीला लड़का, मुदित, सुगंधा को रिझाने में कामयाब हो जाता है और दोनों शादी करने का फैसला करते हैं। हालांकि, शादी से पहले उन्हें यह पता चलता है कि erectile dysfunction का की बीमारी हो गई हैं।
आप चाहे तो इन फिल्मों को आसानी से ओटीटी पर देख सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों