Movies Releasing in May 2023: बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) की बात अलग है। कुछ फिल्में तो इतनी खास होती है कि लोग लंबे समय तक इन फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार करते हैं। मई महीने में भी कुछ खास फिल्में रिलीज होने वाली हैं। द केरल स्टोरी समेत कई बड़े फिल्मों का आनंद मई 2023 में उठाया जा सकता है। इस आर्टिकल में जानें कि इस महीने रिलीज हो रही मूवी की खासियत।
द केरल स्टोरी (The Kerala Story)
THE KERALA STORY - SAVE OUR DAUGHTERS FROM ASURSpic.twitter.com/4O6h4HMdVm
— Anshul Pandey (@Anshulspiritual) April 26, 2023
द करेल स्टोरी फिल्म इन दिनों चर्चा में है। यह फिल्म सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी है। वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अदा शर्मा जैसे स्टार्स देखने के लिए मिलेंगे। द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी केरल की महिलाओं से जुड़ी स्टोरी लाइन पर बनी है। यह फिल्म 5 मई को रिलीज हो रही है।
अफवाह (Afwaah)
View this post on Instagram
5 मई अफवाह फिल्म भी रिलीज हो रही है जिसमें भूमि पेडनेकरनवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे। इस फिल्मका निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी शानदार है। वहीं आपको मूवी में "एक बेवकूफ दूसरे बेवकूफ को आकर एक चीज बताता है। वो बेवकूफ वही चीज दस बेवकूफों को बताता है। बिना सोचे समझे। ये जो अफवाह हैं ना ऐसी ही फैलती हैं"....इस तरह के डायलॉग आपको फिल्म में सुनने के लिए मिलेंगे।
जोगीरा सा रा (Jogira Sara Ra Ra)
NAWAZUDDIN SIDDIQUI - NEHA SHARMA: ‘JOGIRA SARA RA RA’ TRAILER OUT NOW... #NawazuddinSiddiqui and #NehaSharma star in #JogiraSaraRaRa… Directed by #KushanNandy… In *cinemas* 12 May 2023… #JogiraSaraRaRaTrailer: https://t.co/UMq94q5Q71#JogiraSaraRaRa also features… pic.twitter.com/FGru2AlDUu
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2023
'जोगीरा सारा रा रा' फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। फिल्म टीजर को देखें तो शुरुआत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते नजर आते हैं जोगी का जुगाड़ कभी फेल नहीं होता। इसके बाद नेहा शर्मा कहती नजर आते हैं कि क्या जुगाड़ करोगे तुम तुम्हारे सारे जुगाड़ फेल हैं। यह फिल्म कुशन नंदी के डायरेक्शन में बनी है।
इसे भी पढ़ेंःजानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो कभी रिलीज नहीं हुई
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों