Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' क्यों है खास? देखें हाइलाइट्स

Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की जोड़ी जल्द ही एक साथ पर्दे पर नजर आने वाली है। आइए जानते हैं 'ड्रीम गर्ल 2' फिल्म के ट्रेलर में क्या खास है।  

dream girl  trailer ayushmann khurrana and ananya panday

Dream Girl 2 Trailer:'ड्रीम गर्ल 2' फिल्म के पोस्टर और टीजर को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पोस्टर में आयुष्मान को काफी अलग व्यक्तित्व में दिखाया गया है। बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। 'ड्रीम गर्ल' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी। आज ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

ड्रीम गर्ल 2 फिल्म का ट्रेलर (Dream Girl 2 Trailer)

  • ड्रीम गर्ल 2 फिल्म का ट्रेलर फिल्म के पहले पार्ट की तरह कमाल का नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत में ही आयुष्मान खुराना लड़की की आवाज निकालकर बात करते नजर आ रहे हैं। इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरी फिल्म कितनी धमाकेदार होगी।
  • वहीं फिल्म की कहानी की बात करें, तो वो भी काफी दिलचस्प और दर्शकों को जोड़े रखने वाली नजर आ रही है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री भी ट्रेलर में बढ़िया लग रही है।
  • ट्रेलर में ना सिर्फ आयुष्मान खुराना बल्कि अन्य सितारे भी एक से बढ़कर एक डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, जिन्हें सुन आपकी एक्साइटमेंट फिल्म के लिए डबल हो जाएगी।
  • 15 मिनट के अंदर आयुष्मान खुराना के पोस्ट पर 40 हजार लाइक आना यह साफ बताता है कि 'ड्रीम गर्ल 2' देखने के लिए फैंस कितने एक्साइटेड हैं।

ड्रीम गर्ल 2 फिल्म का ट्रेलर फिल्म के पहले पार्ट की तरह कमाल का नजर आ रहा है।

ड्रीम गर्ल 2 फिल्म की स्टारकास्ट (Dream Girl 2 Starcast)

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा आपको ड्रीम गर्ल 2 में अन्नू कपूर, परेश रावल, मनोज जोशी, विजय राज, सीमा पाहवा और राजपाल यादव जैसे कलाकार देखने के लिए मिलेंगे।

ड्रीम गर्ल 2 फिल्म कब रिलीज होगी (Dream Girl 2 Realease Date)

  • ड्रीम गर्ल 2 फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन किया है राज शांडिल्य ने और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई है।
  • आयुष्मान खुराना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि वो अनन्या पांडे और अपनी केमिस्ट्री पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP