आदित्य रॉय कपूर के साथ डेटिंग की अफवाह सामने आने के बाद अनन्या पांडे लगातार सुर्खियां में बनी हुई हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया हैं ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कपल ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।
भावना पांडे ने क्या कहा
दोनों की अफेयर की खबरें कॉफ़ी विद करण के एक एपिसोड से शुरू हुई थी। इन सब अफवाहों के बीच अब अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और उनके रिश्ते को लेकर कुछ खास कहा है। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने कहा है कि 'अनन्या पूरी तरीके से सिंगल है। यह जो लोग इस तरह का अफवाह उड़ा रहे हैं वह गलत हैं।
भावना पांडे ने कहा इन बातों पर ध्यान ना दें
वहीं वह आगे कहती हैं कि- वह इन बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। साथ ही वह अनन्या के फैंस से भी यह कहना चाहती हैं कि वह इन बातों पर बिलकुल ध्यान ना दें। उनका कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह उनके स्टारडम प्रोफेशन का हिस्सा हैं।
इसे भी पढ़ेंःअनन्या पांडे से जुड़ी यह इंटरस्टिंग बातें आपको भी कर देंगी हैरान, जानिए
अनन्या पांडे की मां भावना अपनी बेटी का करती हैं सपोर्ट
बता दें कि अनन्या पांडे की मां भावना हमेशा अपनी बेटी की बड़ी सपोर्टर रही हैं। वह अक्सर अपनी बेटी की ओर से बोलती हुई नजर आती हैं। एक फैशन शो में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को एक साथ रैंप वॉक करते हुए देखा गया था। दोनों की तस्वीरें उस समय से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी।
रैंप वॉक का वीडियो हुआ वायरल
लैक्मे फैशन वीक में मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक करते हुए कपल के कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस तस्वीर में कपल एक साथ काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं उनके इस तस्वीर पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है।
इसे भी पढ़ेंःबेहद खूबसूरत है अनन्या पांडे का घर, आप भी देखें ये फोटोज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों