हम सभी सेलेब्स के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। खासतौर पर सेलेब्स के घर बेहद सुंदर होते हैं। वह इसके लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं और बेहद सोच-समझकर हर एक चीज को डिजाइन करवाते हैं। उनके घर में कोई न कोई ऐसे चीज जरूर होती है, जिससे उनका घर और भी खास बन जाता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अनन्या पांडे का घर अंदर से कैसा लगता है और उनके घर की इनसाइड फोटोड भी दिखाएंगे।
कैसा है लिविंग एरिया?
View this post on Instagram
अनन्या पांडे का घर मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक माना जाता है। घर के लिविंग रूम में मोनोक्रोमैटिक ग्लॉसी फ्लोरिंग और लकड़ी के पैनल लगे हुए हैं। सिर्फ यही नहीं अनन्या ने लिविंग रूम के बाहर की भी कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ है जिसमें लिविंग रूम के बाहर बहुत हरियाली नजर आई है। साथ ही लिविंग रूम में एक बड़े साइज का बेड भी है और बेमिसाल विंटेज लुक दिया गया है।
View this post on Instagram
इस घर में वुडन फर्नीचर भी बहुत लाजवाब हैं साथ ही घर में हर जगह सिंपलसिटी और एलिगेंस दोनों ही दिखाई देता है।
आपको बता दें कि इस घर में अलग से एक क्लोसेट एरिया भी है, जो बेहद ही खूबसूरत और एलीगेंट है। (इन फेमस सेलिब्रिटीज के घर की एक बात है सबसे खास)क्लोसेट एरिया में मुख्य रूप से वुडन वर्क को प्राथमिकता दी गई है। ना केवल क्लोसेट में वुड का इस्तेमाल किया गया है, बल्कि वुडन फ्लोरिंग उनके घर को ट्रेडिशनल के साथ-साथ कंटेंपरेरी टच भी देती है।
किचन है बेहद खास
अनन्या पांडे ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी जिसमें उनके किचन एरिया के अंदर का लुक भी नजर आया है। अनन्या पांडे का किचन मॉड्यूलर किचन है और किचन एरिया में मैटेलिक ग्रे काउंटर टॉप के साथ ब्लैक एंड व्हाइट एस्थेटिक कैबिनेट हैं। किचन की दीवारों पर लगी हुई टाइल्स फंकी डिजाइन के साथ अलग लुक देती हैं।
इसे भी पढ़ें: अंदर से कुछ ऐसा दिखता है आमिर खान का घर, देखें तस्वीरें
घर में शानदार पार्टी स्पॉट
View this post on Instagram
बॉलीवुड हस्तियों को पार्टी करने का शौक बहुत अधिक होता है और समय-समय पर बॉलीवुड सेलेब्स पार्टीज को होस्ट करते रहते हैं।(100 करोड़ के घर से लेकर लाखों की गाड़ी तक, बॉलीवुड स्टार्स ने खरीदी हैं ये महंगी चीज़ें) अनन्या पांडे के घर में भी शानदार पार्टी स्पॉट है। उनके पार्टी स्पॉट में बार काउंटर में आगे की तरफ मैटेलिक रिफ्लेक्टिव गोल्ड और वायलेट-वेलवेट बार स्टूल हैं। पार्टी स्पॉट के लुक को बेहतरीन बनाने के लिए एक विशाल ग्लास कैबिनेट भी बनाया गया है। विंटेज लुक इस पार्टी स्पॉट को बहुत खास बनाता है।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर सलमान तक, जानें किस बॉलीवुड स्टार के पास है कितना महंगा घर
आपको अनन्या पांडे का घर कैसा लगा हमें जरूर कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपनी राय दें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों