आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट माना जाता है। वह जब भी किसी फिल्म पर काम करते हैं, तो अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। शायद यही कारण है कि साल में एक फिल्म करने के बावजूद लोग उनकी फिल्मों को बहुत प्यार देते हैं। जहां आमिर खान अपने काम को लेकर बहुत अधिक डेडीकेट रहते हैं, वहीं दूसरी ओर वह मीडिया की चकाचौंध से भी दूर रहना पसंद करते हैं और एक सिंपल लाइफ जीना अधिक पसंद करते हैं। जिसके कारण उनके फैन्स उनके लाइफस्टाइल के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।
यूं तो आमिर खान सोशल मीडिया पर ज्यादा तस्वीरें शेयर नहीं करते हैं; लेकिन, उनकी बेटी इरा खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने घर की झलकियां शेयर करती रहती हैं। आमिर खान का घर मुंबई में पाली हिल में हिल व्यू अपार्टमेंट में स्थित है, जो महबूब स्टूडियो के बेहद करीब है। आमिर खान के मुंबई वाले घर को माडर्न यूरोपियन इंटीरियर और इंडियन आर्किटेक्चर के मिश्रण से तैयार किया गया है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आमिर खान के घर के अंदर की सैर करवा रहे हैं-
कुछ ऐसा है लिविंग एरिया
आमिर खान के लिविंग एरिया में लाइट व डार्क कलर के कॉम्बिनेशन को बेहद ही खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। जहां ब्लाइंड्स और टेबल के कलर को क्रीम कलर दिया गया है, वहीं लिविंग एरिया का सोफा एल शेप्ड में है और ऑलिव ग्रीन कलर रूम के इंटीरियर के साथ अच्छी तरह मिक्स हो रहा है। आमिर खान के घर में हर जगह सिंपलसिटी और एलीगेंस ही दिखाई देता है।
इसे जरूर पढ़ें-लिविंग रूम को डिजाइन करते समय ना करें गलतियां, बिगड़ जाएगा पूरा लुक
बेहद स्पेशियस है क्लोसेट एरिया
आमिर खान के घर में अलग से एक क्लोसेट एरिया है, जो बेहद ही खूबसूरत और एलीगेंट है। इस एरिया में मुख्य रूप से वुडन वर्क को प्राथमिकता दी गई है। ना केवल क्लोसेट में वुड का इस्तेमाल किया गया है, बल्कि वुडन फ्लोरिंग उनके घर को ट्रेडिशनल के साथ-साथ कंटेपरेंरी टच भी दे रही है। वहीं क्लोसेट एरिया में बिग साइज मिरर उस जगह को अधिक सार्थक बना रहा है।
बेहद खूबसूरत है बेडरूम
आमतौर पर, यह कहा जाता है कि बेडरूम में लाइट कलर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ताकि आपको रिलैक्सिंग फील हो सके। आमिर खान के बेडरूम को इसी तर्ज पर डिजाइन किया गया है। आमिर खान के घर के बेडरूम में वॉल कलर के लिए व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं, फर्नीचर के लिए सफेद फर्नीचर और क्रीम कलर जैसे लाइट कलर को सलेक्ट किया गया है। हालांकि, जो चीज कमरे को और अधिक सुंदर बनाती हैए वह है दीवार पर लटका हुआ एक फ़्रेमयुक्त कोट, जो बेडरूम में मोनोक्रोम को खूबसूरती से ब्रेक करती है।(इन टिप्स की मदद से सजाएं गेस्ट बेडरूम)
इसे जरूर पढ़ें-इन टिप्स की मदद से सजाएं गेस्ट बेडरूम, लगेगा बेहद खूबसूरत
कुछ ऐसा है उनका फार्महाउस
बॉलीवुड के अन्य टॉप सेलेब्स की तरह ही आमिर खान भी कई संपत्तियों के मालिक हैं, और उनमें से एक पंचगनी में आमिर खान का फार्महाउस है। यह मुंबई से बहुत दूर नहीं है। यह उनके हॉलिडे होम की तरह है, जहां पर वह अपने परिवार के साथ एक अच्छा वक्त बिताना पसंद करते हैं।
महाराष्ट्र के एक खूबसूरत हिल स्टेशनपंचगनी की पहाड़ियों में बसा यह फार्महाउस बेहद ही खूबसूरत है। यह फार्महाउस 2 एकड़ जमीन में फैला हुआ है, और आमिर ने 2012-2013 में जब इसे खरीदा था तो इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ थी।
तो आपको आमिर खान के घर का यह इनसाइड टूर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों